आज प्रैक्टिकल के अंक जमा नहीं किए तो अटकेगा रिजल्ट
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से संबद्ध 37 कॉलेजों के बीबीए और एमसीएम अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र पी गादेवार ने बताया कि बीबीए छठवें सेमेस्टर और एमसीएम यानी मास्टर ऑफ कम्प्यूटर मैनेजमेंट दूसरे वर्ष के नतीजे जारी कर दिए हैं।
अन्य पाठ्यक्रम के रिजल्ट भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे। हम रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं, लेकिन कई कॉलेजों से विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल के नंबर अब तक नहीं आए हैं। विभाग ने ऐसे कॉलेजों को बुधवार तक का वक्त दिया है।
इसके बाद इन कॉलेजों को छोड़कर अन्य कॉलेजों के परीक्षा परिणाम जारी करने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि विवि में अध्धयनरत विद्यार्थियों की अंतिम सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बुधवार से आउटगोइंग विद्यार्थियों परीक्षाएं शुरू होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ocmQE6
0 Comment to "आज प्रैक्टिकल के अंक जमा नहीं किए तो अटकेगा रिजल्ट"
Post a Comment