नामांतरण-बंटवारे में 38 गांव के लोगों को सुविधा

बिस्टान में उप तहसील कार्यालय फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। राजस्व अमले के कामकाज शुरू करने पर क्षेत्र के पेनपुर, कुकडोल, जगन्नाथपुरा, उमरखली आदि 38 गांव के हजारों किसानों के नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे, खसरा नकल आदि काम यही होने लगेंगे। राजस्व अमले में विभिन्न गांव के पटवारी, टाइपराइटर, रिकार्ड आॅनलाइन करने वाले बाबू, गिरदावर व नायब तहसीलदार मौजूद रहेंगे। तहसीलदार गोगावां आरएस पाटीदार ने बताया नवीन भवन में कुछ काम बाकी है। पीआईयू ने अतिरिक्त फंड की मांग की है। उम्मीद है फरवरी तक काम हो जाएगा। जिसके बाद से लाेगों को सुविधांए मिलना शुरू हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ohDqmF

Share this

0 Comment to "नामांतरण-बंटवारे में 38 गांव के लोगों को सुविधा"

Post a Comment