93 गांवों के खेतों तक पाइप से पहुंचेगा नर्मदा का पानी

बिस्टान नर्मदा उद्वहन नहर परियोजना से सिंचाई करने का किसानों का सपना 2021 में पूरा होने की उम्मीद है। गोगावां, भगवानपुरा खरगोन तहसील की 22 हजार हैक्टे. में सिंचाई होने लगेगी। परियोजना के तहत 53.7 किमी की मुख्य व 390.68 किमी की वितरण छोटी पाइप लाइन डलना है। मोहम्मदपुर के पास पाॅवर हाउस स्टेशन में 2250 केवी के 5 मोटर पंप व नाघट्टी के पास पाॅवर स्टेशन में 2500 केवी के दो, 1400 केवी के 3 व 1250 केवी के 2 पंप स्थापित हो रहे हैं। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण परियोजना क्र. 18 के एसडीओ अभय शुक्ला ने बताया करीब 10 माह में एजेंसी ने काम की प्लानिंग बता दी। इतने समय में परियोजना से किसानों को लाभ देने के प्रयास किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narmada water will reach the farms of 93 villages through pipes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385siDI

Share this

0 Comment to "93 गांवों के खेतों तक पाइप से पहुंचेगा नर्मदा का पानी"

Post a Comment