दृष्टि,श्रवण बाधित, बुजुर्गों के लिए बन रहा आश्रम

सामाजिक न्याय विभाग और निशक्तजन विभाग द्वारा जुलवानिया रोड पर बरूड़ फाटे के पास दृष्टि व श्रवणबाधित विद्यालय और आश्रम निर्माण होगा। लागत 667 लाख रु. रहेगी। जबकि 319 लाख रु. से वृद्धाश्रम का काम जारी है। यह अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। जबकि श्रवणबाधित स्कूल काम काम अगले साल पूरा होगा। श्रवणबाधित स्कूल व आश्रम बनने से जिले के 1500 से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। उनको पढ़ाई के साथ ही आवास की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा जिले के कई वृद्धों को आश्रय भी मिलेगा। फिलहाल जिला मुख्यालय पर कोई वृद्धाश्रम नहीं है। महेश्वर क्षेत्र में दो वृद्धाश्रम है। जिला मुख्यालय पर निर्माण होने से वहां के बुजुर्ग खरगोन आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sight, hearing impaired, ashram being built for the elderly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mYxcXa

Share this

0 Comment to "दृष्टि,श्रवण बाधित, बुजुर्गों के लिए बन रहा आश्रम"

Post a Comment