छतरपुर में दोनों नेशनल हाईवे से आने वाले वाहनों का 50 फीसदी दबाव कम हो जाएगा

ग्वालियर, आगरा, दिल्ली से पर्यटन नगरी खजुराहो तक सड़क मार्ग से आवागमन को सुगम व निर्वाध बनाने के उद्देश्य से 179 किमी लंबा खजुराहो- से झांसी फोनलेन रोड बनाया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे इस रोड का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि यह फोरलेन रोड 31 मार्च 2020 तक चालू होने की उम्मीद है। इसके चालू होने से खजुराहो से झांसी का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा। इस फोर प्रोजेक्ट के साथ छतरपुर शहर में रिंग रोड का 50 फीसदी हिस्सा भी तैयार हो रहा है। इसके बनने से छतरपुर शहर में दोनों नेशनल हाईवे से आने वाले वाहनों का 50 फीसदी लोड कम हो जाएगा।

इससे होंगे यह फायदे

  • सड़क मार्ग से खजुराहो आने पर्यटकों को जाम के कारण लेट-लतीफी से मिलेगी निजात
  • झांसी से खजुराहो का 179 किमी का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा।
  • छतरपुर शहर के अंदर ट्रकों की आवाजाही 50 फीसदी घट जाएगी।

बढ़ेगी तरक्की की रफ्तार : 90 फीसदी काम पूरा

  • फोरलेन की लंबाई 179 किमी
  • कुल लागत 2010 करोड़ रुपए
  • 6 बड़े पुल
  • 18 छोटे पुल
  • 21 ओवरब्रिज
  • एक टोल प्लाजा

कब शुरू हुआ निर्माण फरवरी 2018 में
निर्माण पूरा होगा 31 मार्च 2021 में



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Chhatarpur, the pressure coming from both the national highways will be reduced by 50 percent.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KU5gH1

Share this

0 Comment to "छतरपुर में दोनों नेशनल हाईवे से आने वाले वाहनों का 50 फीसदी दबाव कम हो जाएगा"

Post a Comment