अमृत परियोजना से बुझेगी छतरपुर के 40 वार्डों की प्यास; 80 फीसदी काम हुआ पूरा

छतरपुर शहर वासियों को जलसंकट से स्थाई निजात दिलाने 75.44 करोड़ की अमृत परियोजना स्वीकृत की गई थी। इस योजना का काम 2016 में शुरू हुआ था, इसके तहत ईशानगर क्षेत्र की धसान नदी के पचेर घाट से शहर में पानी आएगा। सीएमओ ओमपाल सिंह के अनुसार करीब 80 फीसदी काम हो चुका है। अप्रेल माह में योजना से शहर में जल सप्लाई शुरू हो जाएगी।

योजना से यह फायदे
1. शहर वासियों को जल संकट से स्थाई निजात।
2. शहर के जलस्रोतों का वाटर लेविल बढ़ेगा।
3. नगर पालिका के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।

375 किमी लाइन बिछेगी

  • कुल लागत : 75.44 करोड़
  • कुल टंकी : 13 पुरानी 5 टंकियों सहित
  • पाइप लाइन : 375 किलोमीटर
  • बनेगा- 8 टंकी, 2 फिल्टर प्लांट, 1 स्टोरेज Áकितने वार्डों को सुविधा- 40
  • कब पूरा होगा : 31 मार्च 2021 तक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thirst of 40 wards of Chhatarpur will be extinguished by Amrit project; 80 percent work completed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34XmPg2

Share this

0 Comment to "अमृत परियोजना से बुझेगी छतरपुर के 40 वार्डों की प्यास; 80 फीसदी काम हुआ पूरा"

Post a Comment