खजुराहो में बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार; कम या ज्यादा हो सकता है आकार

खजुराहो के विद्याधर कॉलोनी तिराहा पर बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। यह सेंटर 31 मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 5 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है, इसका आकार आवश्यकतानुसार छोटा या बड़ा कर सकते हैं। इसके पास ही एक एकड़ भूमि पर वाहन पार्किंग भी बनाई जा रही है।

योजना से यह फायदे
1. इससे खजुराहो में आयोजनों में सुविधा।
2. इसका आकार कम या ज्यादा हो सकता है।
3. उचित दर पर बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।

1200 लोगों की बैठक क्षमता

  • कुल लागत : 5 करोड़
  • किसने बनवाया : मप्र पर्यटन विभाग ने
  • बैठक क्षमता : 1200, इसका आकार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • अन्य सुविधा : विशाल पार्किंग और गार्डन
  • कब पूरा होगा : 31 मार्च 2021 तक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prepared as the largest convention center of Bundelkhand in Khajuraho; Size may be more or less


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KHcGgP

Share this

0 Comment to "खजुराहो में बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार; कम या ज्यादा हो सकता है आकार"

Post a Comment