खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को मिलेगा नया गेट; प्रवेश द्वार पर कराया जा रहा सौंदर्यीकरण

पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को जल्द नया प्रवेश द्वार मिलेगा। साथ ही इंडियन ऑयल फाउंडेशन द्वारा 40 करोड़ रुपए खर्च कर पश्चिमी मंदिर समूह सहित अन्य स्मारकों और धरोहरों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसमें पश्चिमी मंदूर समूह को नया आकर्षक मुख्य द्वार बनाया जा रहा है। वहीं नई सड़क, वाहन पार्किंग, बुकिंग रूम, वेटिंग हॉल, गार्ड रूम निर्माण किया जा रहा है।

योजना से यह फायदे
1. साइलेंट जोन में भीड़ भाड़ व हो हल्ला से मिलेगी निजात।
2. पर्यटक आकर्षित होंगे, अच्छा वातावरण मिलेगा।
3. एक साथ सभी मंदिरों का अवलोकन कर सकेंगे।

40 करोड़ से और भी निर्माण

  • कौन बनवा रहा- इंडियन ऑयल फाउंडेशन दिल्ली
  • लागत- 40 करोड़
  • क्या क्या बना- मंदिर समूह का मुख्य गेट, नई सड़क, बुकिंग रूम, वेटिंग हॉल, बैट्री चलित रिक्शा, अन्य विकास कार्य।
  • कब पूरा होगा- 31 जनवरी 2021 तक।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Western Temple Group of Khajuraho to get new gate; Beautification being done at the entrance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KIPe2N

Share this

0 Comment to "खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को मिलेगा नया गेट; प्रवेश द्वार पर कराया जा रहा सौंदर्यीकरण"

Post a Comment