नए साल में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा डायमंड प्रोजेक्ट; उत्तम क्वालिटी का हीरा मिलेगा
बकस्वाहा क्षेत्र में बंद पड़े डायमंड प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने की उम्मीद है। बकस्वाहा क्षेत्र में 364 हेक्टेयर में उत्तम क्वालिटी का हीरा निकलेगा। बकस्वाहा के वार्ड नंबर 10 में 16 हेक्टेयर में प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप का यह प्रोजेक्टर एशिया का सबसे बड़ा डायमंड प्रोजेक्ट होगा। जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के अनुसार वर्ष 2021 में यह प्रोजेक्टर चालू हो जाएगा।
क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा
1. सबसे बड़ा हीरा प्रोजेक्ट से व्यापार में बढ़ोत्तरी।
2. सड़क, बिजली, पानी की सुविधा बढ़ेगी।
3. क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, आर्थिक तंगी दूर होगी।
पन्ना से ज्यादा हीरे का भंडार
- कहां- बकस्वाहा के सगोरिया में
- क्षेत्रफल- 364 एवं 16 हेक्टेयर
- कंपनी का नाम- एस्सल ग्रुप, बिड़ला ग्रुप Áहीरे का भंडार- यहां पन्ना से कई गुना ज्यादा हीरा भंडार है
- कब शुरू होगा- वर्ष 2021 में
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hyBgMT
0 Comment to "नए साल में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा डायमंड प्रोजेक्ट; उत्तम क्वालिटी का हीरा मिलेगा"
Post a Comment