200 किमी तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल करेगा खजुराहो एटीसी; एक साथ कई जहाज होंगे कंट्रोल

खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने के बाद एयरपोर्ट अथॉर्टी द्वारा एयरपोर्ट परिसर में आधुनिक तकनीक का एटीसी (एयर ट्राफिक कंट्रोल) सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉर्टी के निदेशक प्रदीप्त कुमार बेज के अनुसार यह 31 मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह टॉवर खजुराहो एयरपोर्ट में एक साथ कई जहाजों को कंट्रोल करने के साथ 200 किमी दूर तक की जहाजों की लोकेशन लेगा। देश दुनिया का रियल डाटा कुछ ही देर में इससे मिल सकेगा।

योजना से यह फायदे
1. आसानी से विमानों की कंट्रोलिंग।
2. दूर के विमानों की लोकेशन मिल जाएगी।
3. हवाई अपराधों पर अंकुश लगाने में मददगार।

31 मार्च तक होगा कंपलीट

  • कौन बनवा रहा- एयरपोर्ट अथॉर्टी
  • ऊंचाई- 45 मीटर
  • कब शुरू हुआ था- वर्ष 2020 के शुरूआत में
  • कब पूरा होगा- 31 मार्च 2021 तक
  • खासियत- 200 किमी दूर के विमानों की लोकेशन लेने के साथ, हवाई जहाजों को कंट्रोल करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khajuraho ATC to control air traffic for 200 km; Several ships will be controlled simultaneously


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3805DbH

Share this

0 Comment to "200 किमी तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल करेगा खजुराहो एटीसी; एक साथ कई जहाज होंगे कंट्रोल"

Post a Comment