कृति साेया कंपनी से 6 प्राेडक्ट के सैंपल लिए

औद्याेगिक क्षेत्र स्थित कृति प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम काे डिप्टी कलेक्टर त्रिलाेचन गाैड़ की उपस्थिति में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने साेयाबीन से बनने वाले प्राेडक्टाें के 6 सैंपल लिए हैं। इस समय प्रदेश सरकार ने मिलावट करने वालाें पर शिकंजा कस रखा है। जितनी भी खाद्य सामग्री बन रही, उस फैक्ट्री, कारखानाें में जाकर सैंपल लेना है।

खाद्य एवं औषधि विभाग के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया डिप्टी कलेक्टर के आदेश पर हमारी टीम कंपनी में सैंपल लेने पहुंची। यहां से हमने रिफायनरी साेयाबीन तेल, सनफ्लावर, साेया लेसेथीन व तीन अलग-अलग पैकिंग के साेयाबीन तेल का सैंपल लिया है। सैंपल लेने की कार्रवाई रात तक चली। सैंपल अगले दिन गुरुवार काे जांच के लिए भाेपाल भेज दिए जाएंगे, वहां से 14 दिन बाद तेल की रिपाेर्ट आएगी। गाैरतलब है कि इस कंपनी का तेल बड़ी मात्रा में बिकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38RAN46

Share this

0 Comment to "कृति साेया कंपनी से 6 प्राेडक्ट के सैंपल लिए"

Post a Comment