लोन मंजूर कराने के किसी ने रुपए तो नहीं मांगे : सीएम नहीं, बैंक ने ही खुद फोन करके सारी सूचना दी

जिले के 127 हितग्राहियों को सोमवार को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपए की राशि सीधे बैंक खातों में पहुंचाई। भोपाल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाभार्थियों से बात की।
बिलपांक के हेयर सेलून संचालक देवेंद्र केलवा, उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी केलवा से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा ऋण स्वीकृति में कोई दिक्कत तो नहीं हुई। देवेंद्र ने कहा नहीं हुई। पलटकर मुख्यमंत्री ने फिर पूछा किसी ने पैसे तो नहीं मांगे। देवेंद्र बोले बैंक वालों ने खुद सूचना और जानकारी दी। मुख्यमंत्री बोले- सैलून को अच्छे से चलाना। अभी बगैर ब्याज के 10 हजार रुपए मिले हैं। इसकी वापसी के बाद 20 हजार और फिर 50 हजार रुपए का लोन और दिलाएंगे।

विरुपाक्ष महादेव आने का न्यौता दिया, सीएम बोले-अगले साल जरूर आऊंगा

देवेंद्र की पत्नी विजयलक्ष्मी ने सीएम को बताया 7 माह पहले ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हूंं। ब्यूटी पार्लर से अच्छी आमदनी हो रही है। आप बिलपांक आएं। मुख्यमंत्री बोले अगले साल जरूर आऊंगा। ग्रामीण विधायक मकवाना ने बिलपांक के प्राचीन मौर्यकालीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बिलपांक आने का न्यौता दिया। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, एसडीएम ग्रामीण एमएल आर्य, तहसीलदार रमेश मसारे, जिला समन्वयक एनआरएलएम हिमांशु शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No one asked for money to sanction the loan: Not CM, the bank itself gave all the information by calling


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mFeXWv

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लोन मंजूर कराने के किसी ने रुपए तो नहीं मांगे : सीएम नहीं, बैंक ने ही खुद फोन करके सारी सूचना दी"

Post a Comment