प्रावि व मावि के विद्यार्थियों को बांटा सूखा राशन
कोरोना के चलते प्रावि व मावि के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों को घर पर अध्ययन करने में सुविधा हो इसके लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। प्रावि व मावि सरवरदेवला के शिक्षकों व स्वसहायता समूहों ने मंगलवार को प्रावि के हर छात्र को 2 किलो तुअर दाल व 525 ग्राम सोया तेल और मावि के विद्यार्थी को 3 किलो तुअर दाल व 783 ग्राम तेल दिया गया। मावि डालका के प्रधानपाठक अजीज खान, प्राचार्य एमआई खान, स्व सहायता समूह के राधेश्याम पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि अशोक मंडलाेई आदि ने विद्यार्थियों को सूखा राशन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WT63uj
0 Comment to "प्रावि व मावि के विद्यार्थियों को बांटा सूखा राशन"
Post a Comment