प्रॉपर्टी ब्रोकर की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने दी थी जान
एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के प्रेम जाल में फंसी महिला ने प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी। उसने 4 दिन पहले जहर खा लिया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के पास रहने वाले गिरधारी लाल आहूजा की पत्नी 38 वर्षीय कोमल आहूजा से वन ट्री हिल्स निवासी मुकेश उर्फ बिट्टी तिलवानी ने पहले नजदीकी बढ़ाई।
पेशे से प्रापर्टी ब्रोकर मुकेश तीन-चार माह से लगातार कोमल के घर जाने लगा था। वह कोमल को पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था। वह लोगों से सार्वजनिक रूप से कहता था कि वह कोमल के साथ शादी करेगा। कोमल बहकावे में आकर मुकेश के घर भी चली गई थी, लेकिन मुकेश ने अभद्रता करते हुए कोमल को घर से भगा दिया। इससे आहत होकर कोमल ने 25 दिसंबर को दोपहर में अपने घर में जहर खा लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzDy1C
0 Comment to "प्रॉपर्टी ब्रोकर की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने दी थी जान"
Post a Comment