दिनभर चली शीत लहर, दिन का पारा 20 डिग्री पर पहुंचा

लगातार दाे दिन से चल रही शीत लहर ने हाड़ कांपने वाली ठंड से ठिठुरा दिया है। गुरुवार काे सुबह से लेकर रात शीत लहर चलती रही, जिससे लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा। सुबह से आसपास में बादल हाेने से तेज धूप के लिए शहरवासी तरसते रहे। जिस तरह से गिर रही ठंड आने वाले दिनाें अधिक बढ़गी।

कृषि वैज्ञानिक बार-बार फसलाें काे तेज ठंड से बचाने की सलाह दे रहे हैं। बुधवार काे दिन का पारा लुढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। तापमान में कमी हाेने से लाेगाें काे तेज ठंड का अहसास हाे रहा था। रात में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर जाकर रुक गया था।

एहतियात बरतना जरूरी
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शीतलहर की वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए गर्म कपड़े पहनें, नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। शीत लहर के समय फ्लू, सर्दी, खांसी, जुकाम आदि के लक्षण होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। शीतलहर की वजह से नहीं रुकने वाली कंपकपी, याददाश्त चले जाना, बेहोशी की अवस्था का होना, जबान का लड़खड़ाना आदि परेशानियां हाे सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvYXFB

Share this

0 Comment to "दिनभर चली शीत लहर, दिन का पारा 20 डिग्री पर पहुंचा"

Post a Comment