बेटी ने दी मुखाग्नि; तीन बेटियों सहित पूरे परिवार, स्टाफ में शोक

कोरोना से तीन बेटियों के पिता रेलकर्मी ने जान गंवा दी। सोमवार को इटारसी के शांतिधाम में उनकी बड़ी बेटी मानसी ने पीपीई किट पहनकर पिता को मुखाग्नि दी। छोटी दो बेटियां भी उपस्थित थीं। कोरोना गाइडलाइन के कारण परिवार के कुल 7 व्यक्तियों को पीपीई किट पहनाकर शांतिधाम में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

रेलवे न्यूयार्ड में कार्यरत रेल कर्मचारी का निधन बीती रात डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में हो गया था। वे कोरोना के कारण बीमार थे। अंतिम संस्कार शांतिधाम में समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। अंतिम संस्कार के बाद शांतिधाम को नपा ने सैनिटाइज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटारसी। बड़ी बेटी शांतिधाम में पिता को मुखाग्नि देती हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LSgThD

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बेटी ने दी मुखाग्नि; तीन बेटियों सहित पूरे परिवार, स्टाफ में शोक"

Post a Comment