नए साल के दूसरे रविवार मांडू में बढ़े पर्यटक; 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

नववर्ष के दूसरे रविवार मांडू का पर्यटन फिर से लौटता दिखा। पहले रविवार की तुलना में दूसरे रविवार काे पर्यटकों का आंकड़ा बड़ा। 20 हजार से ज्यादा पर्यटकाें ने स्मारकाें का भ्रमण किया। एक दिन पूर्व हुई बारिश के बाद से काेहरा छाने के साथ प्राकृतिक साैंदर्य भी खिल उठा। सुबह काकड़ा खो से शुरू हुई आवाजाही शाम तक रही।

दोपहर में तो ऐसा लगा मानो मांडू में पर्यटकों का मेला लगा हाे। इंदाैर के नवदंपती ने जहाज महल परिसर में घूमकर सेल्फी ली। बच्चे जहाज महल परिसर में लगी प्राचीन तोपों पर मस्ती करते नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोपहर में तो ऐसा लगा मानो मांडू में पर्यटकों का मेला लगा हाे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38wCiWz

Share this

0 Comment to "नए साल के दूसरे रविवार मांडू में बढ़े पर्यटक; 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे"

Post a Comment