268 सैंपलों की जांच में तीन नए पॉजिचिव मरीज मिले
जिले में संक्रमण की रफ्तार के साथ जिले में रिकवरी रेट भी दोगुना तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी के साथ घटने लगी है। शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर से पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
इसी प्रकार ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या अब 1 हजार 336 हो गई है। वहीं शुक्रवार को तीन और नए मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में शुक्रवार को 10 मरीजों की जांच की गई। इस जांच रिपोर्ट में शहर के इस्लामपुरा में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
वहीं जीआरएमसी में की गई 225 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच में दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। यह मरीज विजयपुर क्षेत्र के दुबड़ी गांव और विजयपुर के वार्ड नंबर 6 में सामने आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rEPSyG
0 Comment to "268 सैंपलों की जांच में तीन नए पॉजिचिव मरीज मिले"
Post a Comment