गौड़ राजा ने किला ठंडा रहे इसलिए सीप नदी किनारे ऊंचाई पर बनाया नदी में उतरे किले के प्रतिबिंब ने और बढ़ा दी किले की सुंदरता

सीप नदी के दाहिने किनारे पर बने श्योपुर के किले की स्थापना सामंत गौड़ राजपूत के प्रमुख राजा इंद्रसिंह गौर ने 1537 में कराई थी।
अलग-अलग राजघरानों के अधीन रहे इस किले को सीप नदी के किनारे इसलिए भी स्थापित किया गया था क्योंकि इस किले में ठंडक बनी रहे। इन दिनों किले का प्रतिबिंब सीप नदी में निखर रहा है। यह किले की सुंदरता को और बढ़ाता है। जिससे लोग इस दृश्य को देखने के लिए आकर्षित होते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rIVeZP
0 Comment to "गौड़ राजा ने किला ठंडा रहे इसलिए सीप नदी किनारे ऊंचाई पर बनाया नदी में उतरे किले के प्रतिबिंब ने और बढ़ा दी किले की सुंदरता"
Post a Comment