बिल्डिंग की बाउंड्रीवाल बनाते समय बांस की चाली टूटी; 40 फीट नीचे गिरे दो मजदूर, गंभीर

काॅलेज रोड पर निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर बाउंड्रीवाल बना रहे दो मजदूर बांस की चाली टूटने से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रेफर किया है। बाउंड्रीवाल का मलबा भी टूट कर गिर गया, जिससे आसपास में भी नुकसान हुआ है। घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है।

दिलीप गाैर के निर्माणाधीन मकान की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए बनाई बांस की चाली टूटकर गिर गई, इस पर काम रहे जाला सिंह नायक और दिनेश नायक बाउंड्रीवाल के मलबे के साथ चालीस फीट नीचे गिर गए। उन्हें कमर और हाथ पैरो में गंभीर चोटे आईं। जानकारी मिलने पर टीआई ज्ञानू जायसवाल मौके पर पहुंची। डायल 100 से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद दोनों को हरदा रेफर कर दिया। टीआई जायसवाल ने बताया की मकान मालिक की लापरवाही पाए जाने पर प्रकरण दर्ज करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bamboo chawl broken while building the building boundary; Two workers fell 40 feet, serious


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hSJQGk

Share this

0 Comment to "बिल्डिंग की बाउंड्रीवाल बनाते समय बांस की चाली टूटी; 40 फीट नीचे गिरे दो मजदूर, गंभीर"

Post a Comment