खाद्य विभाग ने बीमा स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयों सहित तीन दुकानों से 8 सैंपल भरे

जिले में खाद्य पदार्थाें की जांच लगातार जारी है, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थाें पर अंकुश लगे और आमजन स्वस्थ रह सके। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इस अभियान के तहत शुक्रवार काे खाद्य विभाग की टीम ने औचक जांच की।

स्थानीय प्रशासन काे भी इसकी जानकारी नहीं लगी। जब टीम की कार्रवाई समाप्त हाेने वाली थी, तब जाकर स्थानीय प्रशासन काे जानकारी लगी। खाद्य विभाग की टीम ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम के यहां से दवाई और तीन दुकानओं से 8 सैंपल भरे हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

टीम की शाम 5 बजे तक चलती रही सैंपलिंग की कार्रवाई
टीम सुबह 11.30 बजे शहर पहुंच गई थी, जाे सीधे राज्य कर्मचारी बीमा निगम की डिस्पेंसरी गई थी। वहीं टीम काे लगभग दाे घंटे का समय लग गया। इस वजह से टीम के बारे में शहर में किसी काे पता नहीं चला। जब टीम ने शहर में कार्रवाई की ताे दुकानदारों में हलचल मची। हालांकि किसी भी व्यापारी ने इस बार काेई विराेध नहीं किया।

दवाई समेत घी, तेल, मसाले, दूध, साबूदाना के सैंपल लिए
खाद्य निरीक्षक दीपा टटवाड़े ने बताया कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम की बिरलाग्राम स्थित डिस्पेंसरी से 6 तरह की दवाइयों के सैंपल लिए हैं। वहीं सुभाष मार्ग स्थित पार्श्वनाथ इंटरप्राइसेस एजेंसी से कंपनी के पैक नमूने लिए हैं। जिसमें ब्रजवासी घी, श्रीमूल घी, केसर मार्केट घी, नीलम मिक्स गरम मसाले का सैंपल शामिल है। बंशी ब्रदर्स दुकान से पैकिंग शिवाजी तिल के तेल और दुकान की पैकिंग में नंदन हाेम साबूदाने का सैंपल भरा है। पाल दूध डेयरी से दूध और घी के सैंपल लिए हैं। इन सैंपलाें काे जांच के लिए भेजा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Food Department filled 8 samples from three shops including medicines from Insurance Health Center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hXcWnT

Share this

0 Comment to "खाद्य विभाग ने बीमा स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयों सहित तीन दुकानों से 8 सैंपल भरे"

Post a Comment