शहर की पांच पोल्ट्री फार्म व मक्सी में मरे पक्षियाें के सैंपल भोपाल भेजे
बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा हर दिन सर्वे किया जा रहा है। शुक्रवार को शाजापुर की पांच पोर्ल्टी फार्म से मुर्गियों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा मक्सी क्षेत्र में मरे पड़े मिले पक्षियों के सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सिर्फ जंगली कौओं में भी संक्रमण दिखाई दिया है। मुर्गियों में पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पशु चिकित्सा सेवा विभाग के उपसंचालक एके बरेठिया ने बताया कि लगातार सर्वे किया जा रहा है। क्षेत्र में जहां से भी जानकारी आई है, उसका रिकाॅर्ड तैयार कर लिया है। कुछ स्थानों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए हैं। पूर्व में भेजे गए सैंपलों की रिपाेर्ट एक-दो दिन में सामने आ जाएगी। इसके बाद भी बर्ड फ्लू की पुष्टि कर सकेंगे। फिलहाल संक्रमण एच5 और एन8 स्तर पर है। यह संक्रमण शाजापुर जिले में मुर्गियों में दिखाई नहीं देने पर अभी मनुष्यों में फैलने की संभावना कम है।
इधर, मंगलनाथ मंदिर में कौए चुग रहे दाना
जहां देश, प्रदेश में हर तरफ कौए की मौत हो रही है। वहीं शाजापुर में मंगलनाथ मंदिर के सामने स्थित पक्षियों के दाना चुगने के लिए श्रद्धालुओं ने पिंजरा बना रखा है। इसमें पक्षियों के लिए सकोरे में पानी पीने की व्यवस्था कर रखी है। इन दिनों 20 से 25 काैए रोज यहां देखने को मिल रहे हैं, जो दाना खाते हुए नजर आ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3blWSL3
0 Comment to "शहर की पांच पोल्ट्री फार्म व मक्सी में मरे पक्षियाें के सैंपल भोपाल भेजे"
Post a Comment