पुलिस पूछताछ के दौरान संदेही हुआ गायब, पांच दिन बाद खेत से मिला तो हो गया लूट का खुलासा

विजयपुर थाना क्षेत्र में महिला की आंखों में मिर्ची डालकर उससे कानों से सोने की बाली लूट लिए जाने के मामले में विजयपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने भार के नरका स्थित से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि भरका नाला के पास बीते गत 20 दिसंबर को अपने घर की ओर जा रही बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्ची डालकर उसके कानों के सोने के फूल लूट लिए थे। इस मामले में आरोपी के फरार रहने पर एसपी संपत उपाध्याय ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

मामले की जांच कर रहे एसआई संदीप यादव ने बताया कि महिला से लूट के मामले में पुलिस लगातार संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान संदेही वीरेंद्र पुत्र भगवानलाल प्रजापति गायब हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने संदेही वीरेंद्र पुत्र भगवान लाल प्रजापति को भार के नरका से पकड़ते हुए उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो वीरेंद्र ने कानों से सोने के बाली लूटने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में उत्कृष्ट विद्यालय से चोरी हुए पंखों के मामले में भी संदेही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की बाली भी बरामद कर ली है। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35iTxsH

Share this

0 Comment to "पुलिस पूछताछ के दौरान संदेही हुआ गायब, पांच दिन बाद खेत से मिला तो हो गया लूट का खुलासा"

Post a Comment