लॉकडाउन में दुकानें और फैक्ट्रियां बंद रहीं, बिजली खपत हुई नहीं फिर भी कंपनी ने थमा दिए एवरेज बिल
लॉकडाउन के कारण शहर के बाजार और औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधियां पूरे समय बंद रहीं। ऐसे में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेज दिए हैं। जबकि लॉक डाउन के दौरान बंद दुकानें और औद्योगिक इकाईयों में बिजली खपत नहीं हुई। एवरेज बिलों को लेकर दुकानदार और व्यवसायी शनिवार काे बिजली कंपनी के सर्किल ऑफिस पहुंचे। महाप्रबंधक को आवेदन देकर अपनी समस्या रखी। यूनिट खपत के आधार पर ही बिल जारी करने की मांग की गई है।
दुकानदार और व्यापारियों का कहना है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद शिवपुरी में दो दिन 23 व 24 मार्च को प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया। फिर 25 मार्च से टोटल लॉक डाउन लगा दिए। लॉक डाउन-2 में भी शहर का ज्यादातर बाजार बंद रहा।
3 मई से राहत मिली और बाजार खुलने लगा। इस बीच कंपनी ने अप्रैल महीने का एवरेज बिल दे दिया है। लॉक डाउन अवधि में व्यापारिक गतिविधियां नगण्य रहीं।
बाजार में 300 से ज्यादा दुकानें और 250 औद्योगिक इकाईयां लॉक डाउन में बंद रहीं: बाजार में 300 से ज्यादा दुकानें लॉक डाउन के दौरान बंद रहीं। इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, कपड़ा, ज्वैरी आदि दुकानें बंद रहने से बिजली खपत नहीं हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yO0zIF
0 Comment to "लॉकडाउन में दुकानें और फैक्ट्रियां बंद रहीं, बिजली खपत हुई नहीं फिर भी कंपनी ने थमा दिए एवरेज बिल"
Post a Comment