पति, पत्नी व बेटा एक साथ भर्ती, बेटा, पति की मौत, रिपोर्ट निगेटिव
ज्यादा हुई तो सुयश अस्पताल में भर्ती हो गए। जो लक्षण नजर आए उसे देखते हुए कोरोना की जांच कराई। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद भी रविवार रात को बेटा विनोद चल बसा। परिवार के लोग अंतिम संस्कार करके आए, गहरे सदमे में थे। आंसू थम नहीं रहे थे कि सोमवार को पिता के भी गुजर जाने की खबर आई। परिवार तो ठीक पूरी काॅलोनी सदमे और दहशत में आ गई। वहींं अनिता ठीक होकर घर आई, लेकिन बेसुध है।
समझ ही नहीं आ रहा कि कुछ दिन पहले हंसते, मुस्कराते हुए अस्पताल गए थे। आपस में बात भी कर रहे थे। सब एक-दूसरे को हिम्मत बंधा रहे थे कि पहले तुम ठीक हो जाओगे। लेकिन बल्ड प्रेशर और शुगर के मरीज बाप-बेटे की स्थिति सुधरने के बजाए बिगड़ती गई। निमोनिया के लक्षणों के आधार पर उनका इलाज चलता रहा। परिवार के कुछ सदस्य बेटे विनोद का दाह संस्कार करके आए। अस्थि इकट्ठी करने की तैयारी कर ही रहे थे कि रमेशलाल की खबर ने होश उड़ा दिए। विनोद की चिता शांत भी नहीं हुई थी पास में पिता का क्रियाकर्म करने जाना पड़ा। अनिता ठीक तो हो गई, लेकिन आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। बार-बार बेसुध हो जाती। बाप-बेटे घर के प्रमुख थे। एकदम से दोनों चल बसे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWOAaw
0 Comment to "पति, पत्नी व बेटा एक साथ भर्ती, बेटा, पति की मौत, रिपोर्ट निगेटिव"
Post a Comment