थर्मल बॉडी स्कैनर से गुजरते ही ऑटोमैटिक नोट हो गया टेम्प्रेचर

एयरपोर्ट पर मंगलवार को बैग लेकर कुछ यात्री पहुंचे। सोशल डिस्टेंस से खड़े यात्रियों ने ई-बोर्डिंग पास कांच के एक ओर खड़े होकर दिखाया और थर्मल बॉडी स्कैनर से गुजरते ही ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर भी नोट हो गया। चौंकिए मत, अभी कोई फ्लाइट शुरू नहीं हुई है। दरअसल, एयरपोर्ट पर फ्लाइट शुरू होने से पहले किया गया यह ट्रायल था। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल की मौजूदगी में यात्रियों, स्टाफ को संक्रमण से बचाने को लेकर उपायों पर चर्चा भी हुई। सारी व्यवस्थाओं में स्टाफ कम से कम हो, इसको लेकर पूरी तैयारियां की गईं। सान्याल ने बताया, हम लोग पूरी तरह तैयार हैं। जब भी फ्लाइट शुरू होंगी, संक्रमण से बचने की सभी एहतियात रखी जाएगी।
ऐसी व्यवस्थाएं : ई-बोर्डिंग कार्ड दिखाना होगा, सीआईएसएफ के लिए कांच के सेपरेटर लगाए जाएंगे

  • यात्रियों और सीआईएसएफ के बीच रहेगा कांच का सेपरेटर, उससे देखेंगे टिकट, डॉक्यूमेंट : एयरपोर्ट पर एंट्री के साथ ही यात्रियों को ई-बोर्डिंग कार्ड दिखाना होगा। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के लिए कांच के सेपरेटर लगाए जाएंगे। इनमें एक ओर से यात्री टिकट, डॉक्यूमेंट दिखाएंगे। टीम मैग्नीफाइंग ग्लास से इन्हें देखेगी।
  • थर्मल बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे: एयरपोर्ट पर थर्मल बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे। इनके सामने से गुजरने पर यात्रियों के शरीर का टेम्प्रेचर रिकॉर्ड होगा। बुखार होने पर सिस्टम अलर्ट करेगा। एेसे यात्रियों को यात्रा करने से रोका भी जा सकता है।
  • यात्रियों के जूते, लगेज होगा सैनिटाइज : यात्रियों को एंट्री के दौरान ही जूते सैनिटाइज करना होंगे। यात्रियों की एंट्री के दौरान पूरा लगेज भी सैनिटाइज होगा। वहीं, यात्रियों के हैंड सैनिटाइज करने के लिए भी मशीन लगेगी।
  • ई-बोर्डिंग पास: यात्री ई-बोर्डिंग कार्ड दिखाकर अपना लगेज एयरलाइंस कंपनी को दे सकेंगे। यहां भी कांच का सेपरेटर होगा ताकि स्टाफ संक्रमण से बच सके। वहीं, चेक इन के दौरान बोर्डिंग कार्ड पर सील नहीं लगाई जाएगी।
  • सीटें भी ऐसी रहेंगी जिसमें बना रहे सोशल डिस्टेंस: एयरपोर्ट पर वेटिंग हॉल में भी सीटों की व्यवस्था एेसी रहेगी कि यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस बना रहे। एक सीट एक ही व्यक्ति बैठेगा। पहले एक साथ तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। इसमें भी बदलाव किया जाएगा।

एसकेलेटर से फर्स्ट फ्लोर पर जाने पर करना होंगे हैंड सैनिटाइज

यात्री जब एयरपोर्ट परिसर में एस्केलेटर से फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचेंगे, यहां पर दोबारा से उनको हैंड सैनिटाइज करना होंगे।

साथ ले जाने वाला लगेज एक्स-रे के बाद होगा सैनिटाइज

जांच के दौरान यात्रियों का जो लगेज एक्स-रे से गुजरेगा। उसे यात्री ई-बोर्डिंग कार्ड दिखाकर ले सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रायल के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर ने स्पष्ट किया कि कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bT011S

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "थर्मल बॉडी स्कैनर से गुजरते ही ऑटोमैटिक नोट हो गया टेम्प्रेचर"

Post a Comment