तीसरी रेल लाइन की पिचिंग में कटाव का सुधार आज से

बारिश से तीसरी रेल लाइन की पिचिंग में कटाव और मिट्टी धंसकने के बाद इसे सुधारने का काम शुरू होगा है। सोमवार से खराब हुई पिचिंग की मिट्टी और कटाव की मरम्मत की जाएगी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके उपाध्याय ने बताया कि पिचिंग की मिट्टी धंसकने और कटाव हाेने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। तीसरी रेल लाइन की पिचिंग की मिट्टी में कटाव और धसकी हुई जगह पर मिट्टी डालने का काम किया जाएगा। रेल लाइन के पास बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जाएगी। पिचिंग की दीवार की हाइट बढ़ाई जाएगी।
एक किमी क्षेत्र में जगह-जगह धंसकी मिट्टी
शनिवार को तीसरी रेल लाइन पर गुरुकुल रेलवे डबल फाटक के पास से नर्मदा नदी के ब्रिज के बीच कटाव का पता चला था। कटाव 1 किमी मीटर क्षेत्र में जगह-जगह हुआ है। तीसरी रेल लाइन और पुरानी रेल लाइन के बीच में पानी भरता है। इस पानी की निकासी नहीं होने के कारण पिचिंग में सीपेज हाेने से कटाव हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gkqCHj

Share this

0 Comment to "तीसरी रेल लाइन की पिचिंग में कटाव का सुधार आज से"

Post a Comment