रात में एक घंटे तेज बारिश, तवा के बाद बारना डैम के गेट बंद, नर्मदा का जलस्तर 950 फीट पर आया

दिन में रुक-रुक कर हल्की बारिश के बाद रात में एक घंटे तेज बारिश हुई। बारिश से सड़काें पर पानी-पानी हाे गया है। हाेशंगाबाद शहर में दिन भर में करीब एक इंच बारिश हुई है। इधर तवा के बाद बारना डैम के गेट बंद हाे गए हैं। सिर्फ बरगी बांध से ही 37 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। इससे नर्मदा के जलस्तर पर ज्यादा अंतर नहीं आएगा। जलस्तर कम हाेने लगा है। जलस्तर 950 फीट पर आ गया है। एक दिन पहले 961 तक जलस्तर पहुंच गया था। हालांकि जिले में बाढ़ और तेज बारिश हाेने का खतरा अभी टला नहीं है। इस समय तीनाें बांध भर चुके हैं। माैसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार अभी रुक-रुक कर हल्की बारिश हाेगी। नया सिस्टम 24 अगस्त काे बन रहा है। इसके कारण भारी बारिश 26 अगस्त के बाद हाेने का अनुमान है। इधर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी और एडीएम जीपी माली ने बताया कि बारिश, बांधाें पर प्रशासन की नजर है। पूरा जिले काे अभी अलर्ट पर ही रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lf16qn

Share this

0 Comment to "रात में एक घंटे तेज बारिश, तवा के बाद बारना डैम के गेट बंद, नर्मदा का जलस्तर 950 फीट पर आया"

Post a Comment