आस्था का केंद्र बना चौधरी चौक का प्राचीन गणेश मंदिर, कोरोना के कारण है सन्नाटा

नगर की पुरानी बस्ती चौधरी चौक पर भगवान गणेश की प्राचीन प्रतिमा स्थापित हैं। जो इन दिनों नगर के लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है। कोरोना के चलते यहां पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां की मान्यता है कि यहां पर 7 चतुर्थी पर मिट्टी के दीपक जलाने से मनोकामना पूरी होती है। पहले बरेली की बसाहट सिर्फ चौधरी चौक और बुंदेलखंडी मोहल्ला में ही थी। उस दौरान नगर में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ था ना ही कोई नई कॉलोनी और मोहल्ले की बसाहट हुई थी।
इसी चौधरी चौक में निवास करने वाले बायो वृद्ध स्वर्गीय हरीराम वर्मा अपने परिवार के साथ निवास करते थे। इन्ही के मकान के पास ही यह गणेश प्रतिमा रखी हुई थी। इसके बाद स्वः हरीराम वर्मा ने अपने घर की छोटी सी जमीन पर मंदिर बनाकर इस प्रतिमा को स्थापित करवाया दिया था। इसके बाद चौक के निवासियों ने यहां पर पूजन अर्चना शुरु कर दी जो अब बृहद रुप से होने लगी है और लोगों की आस्था केंद्र बन चुका है। विगत 15 वर्ष पहले अचानक चमत्कारिक रूप से इस मूर्ति ने चोला छोड़ दिया था उस दौरान श्रद्धालुओं ने देखा कि यह दक्षिण मुखी मूर्ति तो भगवान गणेश की है तो भक्तों की संख्या में इजाफा होने लगा है। स्वर्गीय हरिराम वर्मा के बड़े पुत्र मोहन मुरारी वर्मा ने बताया कि अब प्रतिदिन चौधरी चौक निवासी श्रद्धालु यहां पूजन के लिए आते हैं उन्होंने बताया कि हमें भी हमारे पिताजी ने बताया था कि यह मूर्ति लगभग पांच सौ वर्ष पुरानी बताई जाती है ऐसा उनको उनके पूर्वजों ने बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chaudhary Chowk's ancient Ganesh temple becomes the center of faith, silence is due to corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EufD0J

Share this

0 Comment to "आस्था का केंद्र बना चौधरी चौक का प्राचीन गणेश मंदिर, कोरोना के कारण है सन्नाटा"

Post a Comment