दिन भर दफ्तर में बैठे रहे, कलम तक नहीं चलाई

कर्मचारी नेताओं का दावा है कि एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल पूरी तरह से सफल रही। अधिकारियों-कर्मचारियों की हड़ताल का जिले में शत प्रतिशत असर रहा। कर्मचारी दफ्तर तो आए दिन भर बैठे रहे लेकिन कलम नहीं चलाई। मप्र अधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने बताया कि शिक्षा विभाग, वन, आईटीआई, कमिश्नर जबलपुर संभाग, कलेक्ट्रेट, कौशल विभाग, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, डीईओ कार्यालय, सिंचाई विभाग, डाईट जैसे सभी नगरीय और ग्रामीण कार्यालयों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलम बंद हड़ताल में अपना पूरा सहयोग कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई। समिति के नेतृत्व में जिले के विभन्न संगठनों ने एकजुट होकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे, अर्वेंद्र राजपूत, रॉबर्ट मार्टिन, अमित नामदेव, एसएन शर्मा, नरेश शुक्ला, जियाउर्ररहीम, अजय सोनकर, प्रशांत सौंधिया, योगेश चौधरी, मुकेश धनगर, मीनूकांत शर्मा, राजेश चतुर्वेदी, योगेश ठाकरे, आशुतोष तिवारी, संतोष मिश्रा, आलोक अग्निहोत्री, मसूर बेग मौजूद रहे।

पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा - 8 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए पेंशनर्स ने पीएम तथा सीएम के नाम कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश उपाध्याय, संभाग अध्यक्ष व्हीपी शुक्ला, आरके प्यासी, प्रेमवल्लभ शर्मा, डीएस गुप्ता मौजूद रहे।
पेंशनर्स का प्रदर्शन आज - पेंशनर्स एसोसिएशन अपनी माँगों को लेकर 25 अगस्त को दोहपर 3 बजे संभागायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा। अध्यक्ष एचपी उरमलिया का कहना है कि इस दौरान बिजली कंपनी, नगर निगम, विधि विभाग सहित अन्य विभागों के पेंशनर्स मौजूद रहेंगे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QsCU5D

Share this

0 Comment to "दिन भर दफ्तर में बैठे रहे, कलम तक नहीं चलाई"

Post a Comment