दक्षिणी नमी भरी हवाओं ने बदला मौसम गर्मी के बीच दिन में कहीं-कहीं बरसात

अरब सागर से आ रही नमी के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर अब भी बरकरार है जिससे मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। अरब सागर से आई नमी के बाद तो दक्षिणी हवाओं ने कुछ ऐसा असर दिखाया कि सोमवार की दोपहर को शहर में बरसात भी हुई। अब इन्हीं नमी भरी हवाओं की वजह से संभव है कि अगले 24 घण्टों में संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बारिश नहीं हुई तो तपन के साथ बादल भी छाए रह सकते हैं।

मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी के अनुसार अभी दो दिनों तक मौसम में तीखी तपन नहीं होगी लेकिन जैसे ही यह असर खत्म होगा तो तापमान में इजाफा होगा। हवा का रुख भी इस दौरान बदलेगा जिससे गर्मी और बढ़ने लगेगी। सोमवार को बारिश के बाद भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा जो सामान्य से कुछ कम रहा। शहर में अभी 5 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Southern humid winds changed the weather in the middle of the summer and rained somewhere during the day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g4kkMK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दक्षिणी नमी भरी हवाओं ने बदला मौसम गर्मी के बीच दिन में कहीं-कहीं बरसात"

Post a Comment