इंदौर में आज भी बारिश के आसार, 22 जून के पहले आ सकता है मानसून

शनिवार का दिन बादलों की ओट से शुरू हुआ। लगभग 23 किमी की रफ्तार से चली हवा काले बादलों को पूरब की तरफ से खींच लाई। कुछ मिनटों में पूरा शहर काले बादलों से घिरा दिखाई देना लगा। शाम साढ़े सात बजे तेज बारिश हुई। तकरीबन 12 मिनट तक तेज पानी गिरा। इससे मौसम में आैर ठंडक हो गई। प्री-मानसून के दूसरे दौर की बारिश शुरू हो गई। रविवार और सोमवार को भी तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस बार 22 जून को इंदौर में मानसून आना घोषित किया था, लेकिन मौजूदा स्थिति देखते हुए इसके पहले भी घोषित किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश में आज पहुंच सकता है मानसून
मध्यप्रदेश के कई इलाकाें में मानसून पूर्व की बारिश हाे रही है। बुरहानपुर जिले में तेज हवा के बीच बारिश हाेने से एक मकान ढह जाने से एक ही परिवार के तीन लाेग घायल हाे गए। प्रदेश में रविवार काे मानसून के दस्तक देने की संभावना है। अमूमन 15 या 16 जून को ही यह प्रदेश में दस्तक देता है।

मध्यप्रदेश में आज पहुंच सकता है मानसून
मध्यप्रदेश के कई इलाकाें में मानसून पूर्व की बारिश हाे रही है। बुरहानपुर जिले में तेज हवा के बीच बारिश हाेने से एक मकान ढह जाने से एक ही परिवार के तीन लाेग घायल हाे गए। प्रदेश में रविवार काे मानसून के दस्तक देने की संभावना है। अमूमन 15 या 16 जून को ही यह प्रदेश में दस्तक देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is possibility of rain in Indore, monsoon may come before 22 June


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B7kyCO

Share this

0 Comment to "इंदौर में आज भी बारिश के आसार, 22 जून के पहले आ सकता है मानसून"

Post a Comment