आधार के लिए कतार, 2 घंटे बाद आ रहा नंबर

लॉकडाउन के दौरान आधार सेंटर बंद कर दिए गए थे। लोगों की परेशानी और योजनाओं के लाभ में आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए कुछ दिनों पहले ही नगर निगम सीमा में आधार सेंटर शुरू किए गए हैं। दो दिन की छुट्‌टीके बाद सोमवार को जैसे ही कलेक्ट्रेट स्थित आधार सेंटर में काम शुरू हुआ लोगों की लाइन लगनी शुरू हाे गई।

पीछे खड़े आवेदकों ने बताया कि नया आधार कार्ड बनवाने और सुधरवाने दो घंटे से खड़े हैं लेकिन अभी नंबर नहीं आया है। यहाँ न तो कोई बैठने की सुविधा है और न ही पीने के लिए पानी, वहीं लोग भी भीड़ लगाकर खड़े थे। सेंटर में एक आवेदक को ही अंदर जाने दिया जा रहा था। यही कारण है कि ज्यादा समय लग रहा था। ई-गवर्नेंस शाखा के जिला प्रबंधक चित्रांशु ित्रपाठी ने बताया कि आधार से जुड़े जो भी काम हैं सभी के होंगे लेकिन लोग समझ ही नहीं रहे हैं भीड़ लगाकर ही खड़े हो रहे हैं।

आज से टोकन सिस्टम
कलेक्ट्रेट स्थित लोकसेवा केन्द्र में फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने अंदर और बाहर मार्किंग कराई गई। वहीं आधार पंजीयन केन्द्र में मंगलवार से टोकन सिस्टम भी लागू किया जा रहा है ताकि एक साथ लोग एकत्र न हो सकें।

पात्रता पर्ची बनवाने के लिए भी लग रही कतार
राशन कार्ड की पात्रता पर्ची बनवाने कलेक्ट्रेट के खाद्य विभाग में लंबी कतार लग रही है। एक काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद कार्यालय में ही दूसरा काउंटर शुरू किया गया। इसके बाद भी लाइन कम नहीं हुई। हर दिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ लोग सुबह से ही राशन कार्ड बनवाने और पात्रता पर्ची के लिए पहुँच जाते हैं। लोगों ने बताया कि सुबह से शाम हो जाती है, लेकिन कोई संताेषजनक जवाब नहीं मिलता है।पी-3



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Queue for Aadhaar, number coming after 2 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fEz0BB

Share this

0 Comment to "आधार के लिए कतार, 2 घंटे बाद आ रहा नंबर"

Post a Comment