डिवाइडर तोड़ टकराए ट्रक 3 की गई जान, 4 लोग घायल

बरगी थाना क्षेत्र मंे एनएच-7 पर रमनपुर घाटी स्थित मजार के पास सुबह साढ़े 7 बजे के करीब चार ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे बिगड़े खड़े ट्रकों में तेज गति से आया ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ ट्रकों से टकराता चला गया। इसमें एनएचएआई के वाहन सहित सभी वाहनांे के परखच्चे उड़े गए और मौके पर ही 3 लाेगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले में तीन अलग-अलग हादसों में 4 जानें गयीं एवं कुल 9 लोग घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक (एपी 16 टीई 4866) मछली लोड करके विशाखापट्टनम से गोरखपुर जा रहा था। रमनपुर घाटी के पास 4 जून को ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद दूसरे ट्रक में मछली लोड कर रवाना की गयी और वह ट्रक वहीं पर खड़ा था। सुबह 5 बजे के करीब धूमा से आ रहा एक ट्रक (एमपी 20 एचबी 4465) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रांग साइड पर खड़ा हो गया था। हादसे की सूचना मिलने पर एनएचएआई की सर्वे टीम अपना वाहन लेकर पहुँची। शेष|पेज 11 पर
उसी दौरान चावल करके आ रहा ट्रक (एपी 02 टीसी 5868) बेलगाम भागता हुआ आया और लहराते हुए डिवाइडर तोड़ खड़े ट्रक को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगते ही बिगड़ा खड़ा ट्रक पलट गया। उसके बाद चावल वाला ट्रक अनियंत्रित होकर वहाँ खड़े दो अन्य ट्रक व एनएचएआई के वाहनों से टकराया, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिगस्त हो गए। इस हादसे में कोहराम मचाने वाले ट्रक में सवार कंडेक्टर कोविदिका विरथला अंतीध कुमार उम्र 35 वर्ष एवं वसीकोरी विश्वेश्वर उम्र 45 वर्ष आंध्रप्रदेश व मछली वाले ट्रक के चालक मो. यासीन खान निवासी कुठला कटनी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने सभी की पहचान कर शवों को पीएम के लिए भेजा।
सर्वे टीम आई चपेट में : हादसे के दौरान मौके पर मौजूद एनएचएआई सर्वे टीम के अंकित तिवारी, कमलेश बाल्मीक, मुकेश राय एवं ट्रक एमपी 20 एचबी 3464 के चालक प्रभु इरपाचे गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अँधा मोड़ बना हादसों का कारण : घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। इस हादसे काे लेकर उनका कहना था कि घाटी के पास अँधा मोड़ व ढलान होने के कारण वहाँ से आने वाले वाहन तेज रफ्तार से आते हैं जिसके कारण हादसे होते हैं। उनका कहना था कि घटनास्थल के पास बने डिवाइडर सही तरीके से नहीं बने हैं, यही हादसों की वजह बने हुए हैं।
ट्रक की टक्कर से 3 घायल : दूसरा हादसा बरगी थाना क्षेत्र के घाट पिपरिया रोड पर हुआ, जिसमें धूमा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बाइक (एमपी 20 एमए 5340) सवार राम सिंह उईके अपने साथी सत्येंद्र किचाम व सुखदेव के साथ जा रहे थे। घाट पिपरिया के पास ट्रक (एमपी 09 एचआर 5954) के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए।
मझौली में युवक की मौत }मझौली थाना क्षेत्र में दौरा नदी के पुल के पास ट्रक (एमपी 20 जीबी 1962) के चालक ने बाइक सवार जग्गा उर्फ राजकुमार कोल, किशन कोल व लालजी कोल निवासी बहोरीबंद जो लगुन लेकर चनगवाँ मझौली जा रहे थे उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ जग्गा उर्फ राजकुमार की मौत हो गयी।
सतना } खड़े ट्रेलर को ट्रक ने मारी टक्कर, दो ड्राइवरों की मौत
सतना| अमदरा थाना अंतर्गत एनएच 30 पर तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रायपुर से ट्रेलर (एनएल 01 एपी-5271) का चालक निजामुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी शुकली थाना साही जिला बरेली (उप्र) और ट्रेलर (एनएल 01 एपी- 3866) में उसी गांव के जामिन पुत्र पुत्तन खान, दो दिन पूर्व पोहा लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे रोहनिया खुर्द के पास एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया। दोनों वाहन के चालक 5271 के पीछे लगी स्टेपनी खोलने लगे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक (एमएच 46 एफ-6205) ने ट्रेलर को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे निजामुद्दीन और जामिन नीचे दब गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना करने वाले ट्रक का चालक भी घायल हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f9MeGf
0 Comment to "डिवाइडर तोड़ टकराए ट्रक 3 की गई जान, 4 लोग घायल"
Post a Comment