बाैछाराें से फिर भीगा शहर, तीन घंटे में 7.8 डिग्री लुढ़का पारा

शहर में प्री मानसून बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। शनिवार काे दाेपहर तक धूप चटकी। शाम 5 बजे के बाद धीरे- धीरे छाए बादलाें से शाम 6:30 बजे के बाद बारिश हुई। इस कारण तीन घंटे में तापमान में 7.8 डिग्री की कमी अाई। शाम 5:30 बजे पारा 34.6 डिग्री पर था, जाे रात 8:30 बजे 26.8 डिग्री पर पहुंच गया। धूप निकलने से दिन के तापमान में 2.1 डिग्री का इजाफा हुअा। रात के तापमान में भी 2.8 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। शहर में पिछले बुधवार से प्री मानसून बारिश का दाैर चल रहा है। नाैतपा खत्म हाेने से पहले ही शहर में माैसम के तेवर बदल गए थे। शनिवार शाम काे एमपीनगर, रचना नगर, हाेशंगाबाद राेड, साकेत नगर, न्यू मार्केट, राेशनपुरा, शाहपुरा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Still drenched city from the outskirts, mercury rolled 7.8 degrees in three hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BJmiCV

Share this

0 Comment to "बाैछाराें से फिर भीगा शहर, तीन घंटे में 7.8 डिग्री लुढ़का पारा"

Post a Comment