श्वास नली टूटने से मौत, गले पर पत्थर जैसी चीज से वार की आशंका, कई बार घर छोड़कर जा चुकी पत्नी से देर रात पूछताछ
देवास रोड स्थित 32वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक बलवीरसिंह चौहान (54) की शुक्रवार को घर की छत पर लाश मिली। मुंह व नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया जिसमें डॉक्टरों ने गले की श्वास नली टूटना बताया है। संभवत: गले पर पत्थर जैसी किसी चीज से वार होने की आशंका भी जताई गई। जिसके बाद एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान व सीएसपी रवींद्र वर्मा शाम को माधवनगर थाने पहुंचे व मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया। जवान की पत्नी से देर रात तक पूछताछ की गई।
बलवीरसिंह गुरुवार को नशा कर घर पहुंचा था और रात 11 बजे तक टीवी देखने के बाद छत पर सोने चला गया था। इसके बाद सुबह जब उसकी लाश मिली तो यहीं अंदेशा लगाया गया कि संभवत: हार्टअटैक से मौत हो गई। बटालियन के जवानों ने बटालियन में अधिकारियों की मनमानी का आरोप लगाते यह तक कहा था कि कहीं उनके साथी ने जहर खाकर आत्महत्या तो नहीं कर ली लेकिन शुक्रवार शाम को पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टरों से बात की तो उनका कहना था कि बलवीर सिंह की श्वास नली टूटने से मौत हुई है। इसी के बाद अधिकारी सकते में आए और जांच की दिशा बदल गई। सीएसपी रवींद्र वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा डॉक्टरों ने श्वास नली टूटने से मौत होना बताई जिसके बाद हत्या के बिंदु पर जांच की जा रही है। दोनों के बीच विवाद होते थे और यह भी सामने आया कि पत्नी एक-दो बार घर छोड़कर चली गई थी। वर्मा ने कहा कि शनिवार को शार्ट पीएम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जाएगी। बलवीर मूलत: कानपुर का रहने वाला था और रेखा उसकी तीसरी पत्नी है।
छत पर सोने के बारे में किसी को नहीं मालूम
बलवीर छत पर सोने गया था यह पड़ोसियों को भी नहीं मालूम था। सुबह पत्नी रेखा बच्चों को साथ लेकर छत पर पानी की टंकी देखने गई थी और इसी के बाद उसने शोर मचाया कि पति बेसुध पड़े हैं। एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक को बुलवाया। पत्नी का यह भी कहना था कि रात में 11 बजे तक टीवी देखने के बाद पति छत पर चले गए व बाहर से दरवाजा बंद था। सुबह पड़ोसी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। माधवनगर पुलिस ने सभी के बयान लिए है।
बटालियन में अफसरों की मनमानी का भी आरोप, एसएएफ आईजी भी पहुंचे
लॉकडाउन के बाद से बटालियन के जवान घर वालों से रोज नहीं मिल पा रहे। उन्हें बटालियन में सप्ताह में एक बार आने दिया जाता है। गेट पर प्रहरी तैनात कर निगरानी कराई जा रही है। कई जवानों को निंदा की सजा देकर तबादला भी कर दिया गया। शुक्रवार को साथी की मौत के बाद फिर से जवानों ने बटालियन के अफसरों पर आरोप लगाए कि उनके कारण जवान मानसिक तनाव में भी है। दोपहर में आईजी एसएएफ एसपी सिंह भी देवासरोड स्थित बटालियन में जांच करने पहुंचे थे।
जवानों का आरोप- दूध भी बाहर से नहीं ला सकते... बटालियन के जवानों का आरोप है अंदर सांची पाइंट की जो दुकान है, उससे ही दूध लेना होगा। उक्त दूध महंगा पड़ रहा है लेकिन मेडम का कहना है बाहर से दूध नहीं ला सकते। कई जवानों को निंदा की सजा दी, उनका अन्य जिले में तबादला कर दिया।
मैं जो कर रही, वह सबकी भलाई के लिए कर रही हूं
सवाल- बटालियन में जवान की मौत हो गई है, क्या वजह सामने आई।
जवाब- शराब का आदी था, हार्टअटैक हो सकता, पीएम से पता चलेगा।
सवाल- कर्मचारियों को परिवार से मिलने नहीं दे रहे।
जवाब- किसी को मनाही नहीं, सब घर जा रहे हैं।
सवाल- इतनी सख्ती थी कि रोज नहीं आने देते थे।
जवाब- सबकी भलाई के लिए यह किया। जवान बाहर से ड्यूटी कर आए पर कैंपस में न घूमें।
सवाल- कर्मचारी आपकी शिकायतें लेकर हमारे पास आ रहे हैं।
जवाब- किसी को समस्या हो तो मेरे पास आए, बटालियन मेरा परिवार है।
आईजी बोले- जवान परिवार से मिलने आ-जा सकते हैं...आईजी एसएएफ एसपीसिंह ने कहा किसी भी जवान को परिवार से मिलने से कोई रोक नहीं है, वे आ-जा सकते हैं। यह जरूर पता चला था कि कमांडेंट ने बाहर से ड्यूटी कर आने वालों को कैंपस में घूमने से मना किया था। वे सिर्फ घर में रहें ताकि सुरक्षित रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Kamwj
0 Comment to "श्वास नली टूटने से मौत, गले पर पत्थर जैसी चीज से वार की आशंका, कई बार घर छोड़कर जा चुकी पत्नी से देर रात पूछताछ"
Post a Comment