बुधवारा और सराफा की सब्जी और फलमंडी पुरानी अनाज मंडी में लगेगी, आज अलॉट करेंगे जगह

जलेबी चौक स्थित पुरानी अनाज मंडी में अस्थाई रूप से 17 अगस्त तक बुधवारा और सराफा की सब्जी व फलमंडी लगेगी। बगैर सूचना के सब्जी-फल मंडी को बुधवारा और सराफा से हटाकर पुरानी अनाज मंडी शिफ्ट करने की जानकारी मंडी सचिव को भी नहीं थी। जब दुकानदार अपना सामान लेकर मंडी पहुंचे तो सचिव ने एसडीएम व तहसीलदार को फोन लगाकर पूछा हमें क्या करना है?। वहीं मौके का निरीक्षण करने एसडीएम संजीवकेशव पांडेय व तहसीलदार प्रतापसिंह अगास्या पहुंचे। वे भी सचिव दिलीप नागर से चर्चा कर लौट गए।
नगर निगम ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार तीन फीट की दूरी पर दुकानदारों के बैठने के लिए मंडी में 6 बाय 6 के गोले बनाए। शनिवार को सराफा और बुधवारा बाजार के 170 सब्जी व फल दुकानदार को निगम जगह अलॉट करेगा। साथ ही जलेबी चौक से शनि मंदिर रोड का साप्ताहिक इतवारा बाजार भी पुरानी अनाज मंडी में लगेगा, जबकि शहर में पुरानी अनाज मंडी की बजाय किसी अन्य जगह पर स्थाई रूप से सब्जी व फल बेचने की अनुमति नहीं रहेगी। दुकानदार केवल ठेले पर घूमकर सब्जी-फल बेच सकेंगे। जिला प्रशासन के आदेश के बाद शुक्रवार सुबह निगम अमला बुधवारा और सराफा में सब्जी-फल बेच रहे दुकानदारों को हटाने पहुंचा। अमले के साथ दुकानदारों की बहस हुई, लेकिन निगम की सख्ती के कारण सामान समेटकर वे पुरानी अनाज मंडी पहुंचे। जहां पर दोपहर 2 बजे तक रुकने के बाद दुकानदार बुधवारा और सराफा लौट आए।
सब्जी विक्रेता बोले - दुकान पुरानी जगह पर ही लगाओ
सब्जी विक्रेता हरीश मलानी ने बताया पुरानी अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाएगा। बुधवारा में हम गोडाउन में माल रखते हैं। सब्जी मंडी से खरीदाे फिर अनाज मंडी में बेचो और बचा माल बुधवारा में आकर रखो, इससे दुकानदार परेशान हो जाएंगे। बुधवारा बाजार में ही दुकानें लगनी चाहिए।
परेशानी : तीन दिन से पंधाना सब्जी मंडी में खरीदी नहीं हुई
पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी में तीन दिन से सब्जी की खरीदी में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार सुबह भी गांव से सब्जी व फल लेकर मंडी पहुंचे किसान माल नहीं बिकने से उदास बैठे रहे। शेखपुरा निवासी अरुण पटेल ने बताया पिछले तीन दिनों से सब्जी लेकर आ रहे हैं, लेकिन बिक्री नहीं हो रही है।
^जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक 17 अगस्त तक पुरानी अनाज मंडी में सब्जी-फल मंडी लगेगी। इसके अतिरिक्त शहर में केवल ठेले पर घूमकर सब्जी-फल बेच सकेंगे। स्थायी दुकान लगाने की किसी को अनुमति नहीं रहेगी। दुकान लगाने पर कार्रवाई होगी।
-दिनेश मिश्रा, प्रभारी, आयुक्त, नगर निगम
कार्रवाई : अतिक्रमण हटाए, जब्त की रजाई और गादी
घंटाघर, शेर चौराहा, जलेबी चौक पर ट्रैफिक और नगर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रजाई और गादी भी जब्त की। कार्रवाई करने वालों में खुद डीएसपी ट्रैफिक बीपी सलोकी, सूबेदार धरमसिंह जामोद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्लान फेल : बुधवारा में लागू नहीं हो पाया नो-व्हीकल जोन
शुक्रवार को बाजार में अपेक्षा के मुताबिक खरीददारों की भीड़ कम रही। सराफा और बुधवारा में नो-व्हीकल जोन का प्लान लागू नहीं हो पाया। दोनों ही बाजार की गलियों में लगाए स्टापर को ट्रैफिक के जवानों ने बीच से हटाकर किनारे रख दिया।
तौलकांटे पर नंबर को लेकर ड्राइवरों ने किया विवाद, बोले- हमसे दादागीरी की जा रही है
वहीं, इंदौर रोड स्थित सहयोग तौल कांटे पर ट्रक ड्राइवरों ने शुक्रवार शाम हंगामा कर दिया। जिससे एक घंटे तक ट्रकों की लोडिंग-अनलोडिंग बंद रही। इंदौर, देवास, उज्जैन से आए ट्रक ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि लोकल के ट्रांसपोर्टर गुंडागर्दी कर 80 व 100 नंबर से सीधे पहले नंबर पर आकर तौल करवा रहे हैं। शाम 4 बजे तक 39 ऐसे वाहनों की लोडिंग हो गई जो 18 जून को आए थे। जब यह बात ट्रक ड्राइवरों को पता चली तो सभी ने हंगामा कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाहर से आए ट्रक ड्राइवरों को धमकी भी दी। विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने कहा हम तीन-चार दिन से लाइन में लगकर तौल कांटे तक आ रहे हैं। प्रशासन को इस गुंडागर्दी पर रोक लगाना चाहिए, नहीं तो बड़ा विवाद हो सकता है। हंगामे की जानकारी मिलते ही पदम नगर पुलिसबल व जिला विपणन अधिकारी अधिकारी अमित तिवारी मौके पर पहुंचे। मप्र चालक-मालक एसोसिएशन अध्यक्ष सैयद असलम अली, सदस्य विक्रांत सोनू इंगे व ट्रक ड्राइवरों ने तौल कांटे पर हो रही परेशानियां बताई। विपणन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शनिवार से व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी।
नागचून क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि पर इन दिनों ओपन कैप में गेहूं के भंडारण किया जा रहा है। इंदौर, उज्जैन, देवास जिले से प्रतिदिन 200 से ज्यादा ट्रक गेहूं ओपन कैप में भंडारण के लिए इंदौर रोड स्थित सहयोग तौल कांटे पर आ रहे हैं। यहां से लेकर छोटी छैगांव तक ट्रकों की कतार लगी हुई है। जिससे मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को भी परेशानी हो रही है। दिनभर जाम की स्थिति बन रही है।
डर : लोकल वाले दादागीरी कर रहे हैं, हमें जान का खतरा
इंदौर ग्वालू से आए ड्राइवर सुंदरलाल ने कहा 16 जून से लाइन में लगा हुआ हूं। आज (19 जून) दोपहर तीन बजे तक मेरा नंबर आया तो स्थानीय लोगों ने दादागिरी कर मेरा नंबर काट दिया। हम लोग बाहर से आए हैं, लड़ाई किससे करेंगे। पुलिस व प्रशासन को हमारी मदद करना चाहिए। बल तैनात करना चाहिए।
आशंका : पुलिसबल तैनात करे वरना हो सकता है विवाद
देवास के ओमप्रकाश कुशवाह ने कहा 17 जून को दोपहर 2.30 बजे गाड़ी भरकर निकला। खंडवा के छैगांव माखन में शाम 7.30 बजे आकर लाइन में लग गया। लोकल वाले हमें तंग कर रहे हैं। यहां किसी भी समय विवाद की स्थिति बन सकती है। तौल कांटे के आसपास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।
शिकायत मिलेगी तो दर्ज करवाएंगे एफआईआर
रजिस्टर बनाकर सभी को नंबर दिया जाएगा। जो नंबर से आएगा उनका ही तौल होगा। मारपीट करने वालों के खिलाफ अगर शिकायत मिलती है तो हम एफआईआर दर्ज करवाएंगे। धांधली नहीं होने देंगे।
-अमित तिवारी, जिला विपणन अधिकारी
समझाइश : विवाद और सड़क पर जाम नहीं होना चाहिए
पदम नगर थाना सब इंस्पेक्टर हिमालसिंह डामोर ने तौल कांटा संचालक से कहा अगर आपसे काम नहीं संभल रहा है तो कांटा बंद कर दो। सड़क पर जाम और किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपणन संघ अधिकारी को भी व्यवस्था में सुधार के लिए कहा।
धांधली : 50-60 गाड़ियां ही हो रही लोडिंग-अनलोडिंग
एक ट्रक को तौल कराने में 10-15 मिनट लगते हैं। प्रतिदिन 150 गाड़ियों को तौल करना है, लेकिन धांधली के चलते यहां सिर्फ 50-60 गाड़ियों का तौल हो रहा है। लापरवाही के कारण वाहन तीन-चार दिन तक कतार में खड़े रहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37KanAn
0 Comment to "बुधवारा और सराफा की सब्जी और फलमंडी पुरानी अनाज मंडी में लगेगी, आज अलॉट करेंगे जगह"
Post a Comment