बड़ी उम्र पर खतरा, 18 दिन में 52 बुजुर्ग पाॅजिटिव, अब तक ज्यादा मौतें भी उन्हीं की

कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर हो रहा है। पिछले 18 दिन में 52 ऐसे मरीज पाए गए, जिनकी उम्र 50 साल या उससे अधिक थी। मरने वालों में भी ओल्ड एज के लोग ज्यादा रहे हैं। 23 मार्च से अब तक 67 मरीजों की मौत हुई है, उनमें करीब 54 मरीज बुजुर्ग थे। 22 साल से 45 साल तक की उम्र के 13 मरीजों की मौत हुई है। विशेषज्ञों का मानना है 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में पुरानी बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर,हाइपरटेंशन,हृदय रोग आदि रहती हैं। इस उम्र में इम्युनिटी पावर कम हो जाता है। ऐसे में वायरस जल्द इन्फेक्टेड करता है। उनमें लक्षण भी जल्दी दिखाई देने लगते हैं। बीमार होने के बाद संक्रमण तेजी से फैलने लगता है और निमोनिया डेवलप होता जाता है। इस वजह से बुजुर्गों की बाहरी लोगों से कनेक्टिविटी बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।
बुजुर्गों के संक्रमित होने की ये 4 वजह
1. ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारी पहले से होना
2. इम्युनिटी कम होना 3. कोरोना का संक्रमण तत्काल इन्फेक्टेड करता है 4. लक्षण जल्द सामने आते हैं।
हेल्थ अवेयरनेस... 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोग घर से बाहर न निकलें {उनकी कनेक्टिविटी बाहरी लोगों से नहीं होना चाहिए। {पुरानी बीमारी का नियमित इलाज जारी रखें और रूटीन चेकअप करवाते रहें {मौसमी फल, दूध व हरी सब्जियों का उपयोग करें।
बुजुर्ग ज्यादा संक्रमित घर से बाहर न निकलें
कोरोना केस में देखने में आया है कि बुजुर्ग अवस्था में संक्रमण जल्द फैल रहा है। बुजुर्गों में पुरानी बीमारी और इम्युनिटी कम होने से ज्यादा खतरा रहता है। उनमें लक्षण भी जल्द सामने आते हैं। इसलिए वे घर से बाहर ना निकलें।
डॉ. एचपी सोनानिया, नोडल अधिकारी कोविड-19
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BpxJiC
0 Comment to "बड़ी उम्र पर खतरा, 18 दिन में 52 बुजुर्ग पाॅजिटिव, अब तक ज्यादा मौतें भी उन्हीं की"
Post a Comment