मजदूरों को मिला मेड़ बंधान और तालाब खोदने का काम

मजदूरों को काम मिले इसे लेकर सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना शुरू की। क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को काम मिलना शुरू हो गया है। जनपद पंचायत बागली अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में तालाब खुदवाए जा रहा हैं तो कई जगह मेढ़ बंधान का कार्य तेजी से चल रहा है।
जनपद सीईओ अमित व्यास ने बताया कि ग्राम पंचायत अंबापानी के 10 किसानों केे खेतों में 18-18 हजार रुपए की लागत से मेढ़ बंधान का कार्य किया गया। किसान पूनमचंद के खेत में मेढ़ बंधान का कार्य शुरू किया गया। इसके चलते किसान के खेत में खोदी गई खंतियों से खेत के आसपास मेढ़ बंधान का कार्य किया गया। इसके कारण खेत का पानी खेत में ही रहेगा। साथ ही बारिश में खेत की मिट्टी भी बहकर बाहर नहीं जाएगी। इसी तरह झिरी की महिला किसान पाचीबाई के खेत में भी मेढ़ बंधान किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Laborers got rid of bunds and digging ponds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ML3pBt

Share this

0 Comment to "मजदूरों को मिला मेड़ बंधान और तालाब खोदने का काम"

Post a Comment