ई चालान पर फंसा पेंच; स्मार्ट सिटी के अफसर चाहते हैं सिर्फ चालानी कार्रवाई, ट्रैफिक डीएसपी लाइसेंस निलंबन पर अड़े

स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कंट्राेल कमांड सेंटर से ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने वालाें के ई-चालान घर भेजने की तैयारी के बीच इसके फार्मेट पर पेंच फंस गया है। एसएससीएल ने इंदाैर और भाेपाल में लागू ई चालान का फार्मेट जस का तस अप्रूव्ड करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे काे पत्र भेजा था, लेकिन उन्हाेंने 10 दिन बाद भी डिसीजन नहीं दिया।
इस फार्मेट में रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले का सिर्फ चालान काटने का जिक्र है। जिस पर ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे सुप्रीम काेर्ट की गाइडलाइन का हवाला दे रहे हैं कि नियमानुसार चालक का लाइसेंस भी निलंबित हाेना चाहिए। इसी वजह से अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। अब एसपी अमित सांघी स्मार्ट सिटी के अफसर, ट्रैफिक डीएसपी व आरटीओ के साथ मीटिंग कर इस मुद्दे पर सामंजस्य बनाएंगे।
इंदाैर-भाेपाल ने ई चालान की यही प्रक्रिया अपनाई है
स्मार्ट सिटी के ईडी रामप्रकाश अहिरवार का कहना है कि ट्रैफिक डीएसपी व अारटीअाे के सहयाेग से पूरा सिस्टम काम करेगा। फॉर्मेट को लेकर बात करूंगा। शासन काे पत्र लिखा है कि ई-चालान से मिलने वाले राजस्व में से 10-15 % एसएससीएल काे भी दिया जाए। स्मार्ट सिटी के सीईअाे राहुल सिंह राजपूत का कहना है कि इंदाैर व भाेपाल में ई चालान की जाे प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वैसा ही फार्मेट बनाया गया है।
कंट्राेल कमांड सेंटर से शहर के सिविल लाइंस चाैराहा का ट्रैफिक कंट्राेल किया जा रहा है। एनाउंसमेंट अाैर सीसीटीवी कैमराें से ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने वालाें काे अभी तक हिदायत दी जा रही है। अब रेड लाइट में राेड क्राॅसिंग, बाइक पर तीन सवार, हेलमेट, सीट बेल्ट, जेब्रा क्राॅसिंग अाैर अाेवरलाेडिंग अादि ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने पर कंट्राेल कमांड सेंटर से ई चालान भेजने की तैयारी है। इसकी शुरुअात रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वालाें से की जा रही है। शहर के 10-12 चाैराहाें पर कैमरे व एनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं। इनमें जिला पंचायत अाॅफिस के पास वाले चाैराहे पर भी ट्रैफिक सिग्नल की टेस्टिंग चल रही है। एसपी अमित सांघी का कहना है कि जल्द ही स्मार्ट सिटी के अफसर, अारटीअाे व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियाें के साथ मीटिंग कर ई चालान की कार्रवाई एक हफ्ते के अंदर शुरू करा देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BkzuxR
0 Comment to "ई चालान पर फंसा पेंच; स्मार्ट सिटी के अफसर चाहते हैं सिर्फ चालानी कार्रवाई, ट्रैफिक डीएसपी लाइसेंस निलंबन पर अड़े"
Post a Comment