डेवलपर्स ने घराें की डिजाइन में शामिल किए काेराेना नाॅर्म्स; घर में ही साउंडप्रूफ ऑफिस, घर के बाहर हाथ-पैर धोने का स्पेस

कुलदीप सिंगोरिया,‘घर से बाहर जूते-चप्पल उतारना... बाहर ही हाथ-पैर धोना... और फिर घर में प्रवेश।’ गांव की मानी जाने वाली ये आदतें कोरोना संकट में शहरों की भी जरूरत बन गई हैं। इसे देखते हुए देश के कई नामी रियल एस्टेट डेवलपर नए प्रोजेक्ट्स में कोरोना के चलते आए बदलावों के आधार पर डिजाइन तैयार कर रहे हैं। वे वर्क फ्राॅम होम के लिए 2 या 3 बीएचके की बजाय 2.5 व 3.5 बीएचके की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसमें आधा कमरा सिर्फ ऑफिस स्पेस के लिए रहेगा।
देश के तीन रियल एस्टेट समूह और दाे अर्बन प्लानर बता रहे हैं कैसे बदलेंगे घर
सुरेंद्र हीरानंदानी, एमडी, हाउस ऑफ हीरानंदानी
मुंबई, ठाणे, बेंगलुरू और चेन्नई में वर्क फ्रॉम होम के हिसाब से अपार्टमेंट वाले प्रोजेक्ट्स में बदलाव किया है। घर से बाहर अतिरिक्त वॉशरूम रखा जा रहा है। टाउनशिप में हाईस्पीड इंटरनेट के जरिए स्मार्ट सिक्यूरिटी सिस्टम होगा। सेफ्टी व हाइजीन प्रमुख पैमाने होंगे। घर से काम के लिए अतिरिक्त स्थान बना रहे हैं।
लिंकन रॉड्रिक्स, अध्यक्ष, बेनेट और बर्नार्ड समूह
गोवा के विक्ट्री गार्डन प्रोजेक्ट में शहरी खेती यानी हाइड्रोपोनिक्स फार्म्स बनाए हैं। इससे घर में सब्जी-फल उगा सकेंगे। घर के बाहर जूते रखने और सैनिटाइज का स्थान बना रहे हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नल फिटिंग तांबे की होगी। हर कमरे में हवा-धूप पहुंचेगी। वर्क फ्रॉम होम के लिए साउंडप्रूफ कमरे बनाए हैं।
दीपेश असनानी, डायरेक्टर, असनानी समूह
बड़ी कॉलोनी के बजाय छोटे क्लस्टर की प्लानिंग कर रहे हैं। 100 से 200 मकानों के क्लस्टर के बीच एक एंट्रेंस, पार्क और क्लब हाउस होगा। इससे कोरोना से निपटना आसान होगा और बड़ा क्षेत्र भी प्रभावित नहीं होगा। नए प्राेजेक्ट सेंटा फे में 3 बीएचके के साथ ऑफिस स्पेस दे रहे हैं। घर के बाहर भी बेसिन होगा।
कोरोना के हिसाब से नक्शा, हाेम थिएटर का काॅन्सेप्ट 1500 वर्गफीट प्लाॅट के लिए नया नक्शा बनाया है। मध्य में भी छत को खुला रखा है। लाेग मल्टीप्लेक्स जाने से बचेंगे, इसलिए हाेम थिएटर के लिए जगह निकाली है। - प्रवीण भागवत, अर्बन प्लानर, भोपाल
केंद्र सरकार भी अर्बन प्लानिंग में बदलाव कर रही
केंद्र सरकार कोरोना के हिसाब से अर्बन प्लानिंग बदल रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स यह काम कर रहा है। सुझाव मंगाए गए हैं। - प्रो. शाश्वत बंदोपाध्याय, सेप्ट यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cL7VL0
0 Comment to "डेवलपर्स ने घराें की डिजाइन में शामिल किए काेराेना नाॅर्म्स; घर में ही साउंडप्रूफ ऑफिस, घर के बाहर हाथ-पैर धोने का स्पेस"
Post a Comment