जैन समाजजन पहुंचे खातेगांव, मुनिसंघ से विदिशा में चातुर्मास करने का किया निवेदन
साढ़े पांच माह से नगर में विराजित आचार्य विद्यासागरजी महाराज के धर्मप्रभावक शिष्य मुनिश्री समतासागरजी एवं ऐलकश्री निश्चयसागरजी महाराज अपने स्वाध्याय के साथ-साथ श्रद्धालुओं के मध्य धर्मप्रभावना कर रहे हैं। चातुर्मास स्थापना का समय अब नजदीक है। ऐसे में मुनिसंघ का
ग्रीष्मकालीन प्रवास समाप्त होते ही चातुर्मास के लिए निवेदन करने के लिए अलग-अलग स्थानों से जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल खातेगांव आ रहा है।
सोमवार को विदिशा जैन समाज के प्रतिनिधियों ने खातेगांव पहुंचकर मुनिसंघ के चरणों में श्रीफल अर्पित कर वर्ष 2020 का चातुर्मास विदिशा में करने का आग्रह किया। मुनिश्री ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरुदेव का जैसा आदेश होगा आगे का कार्यक्रम भी उसी के अनुरूप बनेगा। आप अपनी भावना बनाए रखें। ऐलकश्री निश्चयसागरजी ने भी विदिशा से आए समाजजनों को मार्गदर्शन दिया। जैन समाज खातेगांव की ओर से अध्यक्ष जम्बू सेठी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। ब्रम्हचारी भैयाओं से मिले संकेतों के अनुसार अगले कुछ दिनों में मुनिसंघ का विहार खातेगांव से विदिशा की ओर हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dn6gwo
0 Comment to "जैन समाजजन पहुंचे खातेगांव, मुनिसंघ से विदिशा में चातुर्मास करने का किया निवेदन"
Post a Comment