जरूरतमंदों का जीवन पटरी पर लाने के लिए अब भी कर रहे राशन वितरण

शहर अनलॉक होने के बाद भी जरूरतमंदों तक राशन

विश्व हिंदू परिषद उज्जैन द्वारा कोराना जैसी वैश्विक महामारी से प्रभावितों के लिए 1500 पैकेट भोजन के वितरित किए जा चुके हैं। विभाग मंत्री महेश तिवारी ने बताया शहर भले ही अनलॉक हो गया हो लेकिन निर्धन व जरूरतमंदों की रोजी-रोटी पटरी पर नहीं आ पाई है, इसलिए 300 किट तैयार की हैं, जिसमें आटा, दाल, तेल, आलू, प्याज, हल्दी, मिर्च, नमक शामिल है। इस काम में वासुदेव पंड्या, मनीष रावल, जसवंत सिंह, मुकेश रघुवंशी, अंकित परोचे, संतोष मालवीय हमेशा आगे रहते हैं।

फलों की किट मिलते ही बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कुराहट

स्पर्श वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाए गए प्रोजेक्ट आपूर्ति के अंतर्गत अब तक 150 परिवारों को सूखा राशन पहुचाया जा चुका है। अब निर्धन व बस्तियों में रहने वाले बच्चों को फलों की किट पहंुचाई जा रही है। फलों की किट मिलते ही बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ रही है। संस्था के निदेशक नीरज थोरात ने बताया कोरोना वाॅरियर डॉ. वैशाली ने 150 जरूरतमंद लोगों व बच्चों को फल वितरित किए। आदित्य सिंह सेंगर एवं ओम व्यास फाउंडेशन के तेजस व्यास द्वारा चप्पलें जरूरतमंदों को दान हेतु संस्था को दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ration distributions are still done to bring the lives of the needy back on track


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Wmjie

Share this

0 Comment to "जरूरतमंदों का जीवन पटरी पर लाने के लिए अब भी कर रहे राशन वितरण"

Post a Comment