निगमायुक्त की दो टूक - कुछ ही दिनों में नालाें की सफाई हो जाए वरना कार्रवाई के लिए रहो तैयार

पिछले साल जिन क्षेत्रों में जलप्लावन हुआ उन क्षेत्रों में हम लगातार नजर रख रहे हैं और नाला एवं नालियों की सफाई तेजी से कराई जा रही है। इस बात पर ध्यान देना होगा कि पिछले साल पानी भरा इसका मतलब यह नहीं िक इस बार भी पानी भरे। ऐसा हुआ तो निश्चित ही अधिकारियों अौर कर्मचारियों को जवाब देना होगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार निगमायुक्त आशीष कुमार द्वारा शहर के नाला-नालियों की सफाई कार्यों का निरीक्षण िकया गया। निगमायुक्त द्वारा संभाग क्रमांक 8 भानतलैया, लालमाटी एवं घंटाघर के अंतर्गत चल रहे नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त ने उन स्थलों का भी निरीक्षण किया जहाँ पिछले साल जलभराव हुआ था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नाला सफाई अभियान के प्रभारी अधिकारी अनिल जैन को निर्देशित किया कि पिछले साल जिन स्थलों पर वर्षाऋतु के दौरान जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी उन सभी स्थलों पर आवश्यक सभी मशीनरी संसाधनों के अलावा मानव संसाधनों को लगाकर तत्काल सफाई कार्य कराएँ और निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएँ। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कहीं भी जलभराव न हो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की है। इसलिए दिन-रात काम करके शहर के सभी नाला-नालियों की सफाई पूर्ण कराकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blame of the corporator - Drain cleaning should be done in a few days or else be ready for action


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCRKLj

Share this

0 Comment to "निगमायुक्त की दो टूक - कुछ ही दिनों में नालाें की सफाई हो जाए वरना कार्रवाई के लिए रहो तैयार"

Post a Comment