फरीदाबाद से रिटायर होकर गाँव लौटा वृद्ध मिला संक्रमित, गुरुग्राम से लौटा कारोबारी भी पॉजिटिव
जिले में कोरोना के मामलों का आँकड़ा 352 तक पहुँच गया है। रविवार को मिले 8 नए पॉजिटिव में तीन ऐसे संक्रमित मिले जो हाल के दिनों में दूसरे प्रदेश की यात्रा से लौटे हैं। इनमें त्रिमूर्ति नगर निवासी 45 वर्षीय साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो कि 15 जून को ट्रेन द्वारा भोपाल से शहर पहुँचे। वे केरल से भोपाल आए तथा वहाँ अपने चचेरे भाई के यहाँ रुके थे। यहाँ आने के बाद उन्हें सर्दी-खाँसी की परेशानी हुई, कोतवाली डिस्पेंसरी में लिए गए सैंपल में वे पॉजिटिव आए।
इसी प्रकार नेपियर टाउन निवासी 56 साल के कारोबारी 10 जून को गुरुग्राम हरियाणा से अपनी कार से लौटे थे। वे वहाँ अपने रिश्तेदार के इलाज के संबंध में गए थे। यहाँ आने के बाद बीते 6 दिनों से उन्हें कफ और सर्दी की शिकायत थी, विक्टोरिया में इलाज के लिए जाने पर उनका सैंपल लिया गया। सतधारा सिहोरा निवासी 62 साल के बुजुर्ग 19 जून को फरीदाबाद से लौटे थे, वहाँ वे एक नट बोल्ट फैक्ट्री में कार्यरत थे, जहाँ से वे रिटायर होने के बाद लौटे थे। इनके अलावा दमोहनाका में एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर संक्रमित मिले, बुखार-खाँसी होने पर चेरीताल स्थित एक डाॅक्टर की क्लीनिक पर उपचार के लिए वे गए, जहाँ से उन्हें सैंपल के लिए कोतवाली डिस्पेंसरी भेजा गया। अन्य नए मरीजों में हनुमानताल की 40 वर्षीय महिला है जो कुछ दिनों से बीमार थी, इलाज के लिए विक्टोरिया गई जहाँ उसका सैंपल लिया गया। हरदुआ मझौली की जो 45 साल की महिला पॉजिटिव मिली वह दो दिन पहले संक्रमित मिले मरीज के संपर्क में थी। भानतलैया रामनगर निवासी जो महिला पॉजिटिव मिली है उसके पति एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। महिला कुछ दिनों से बीमार थी, 20 जून को विक्टोरिया पहुँचने पर उसका सैंपल लिया गया। व्हीकल स्टेट सेक्टर 2 के दो दिन पहले मिले संक्रमित की पत्नी भी रविवार को पाॅजिटिव मिली है। शनिवार को पॉजिटिव आए सेना के तीन जवानों को मिलिट्री हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
11 मरीज हुए स्वस्थ
रविवार को मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल से 10 और विक्टोरिया अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें सबसे पुराने मरीज 2 जून को पॉजिटिव मिले छोटी ओमती के 62 वर्षीय बुजुर्ग हैं। अन्य मरीजों को 10 दिन की गाइडलाइन पर डिस्चार्ज किया गया है।पी-2
50 मरीजों के बढ़ने में घटे दिन
पहले 50 36 दिन
दूसरे 50 09 दिन
तीसरे 50 09 दिन
चौथे 50 10 दिन
पाँचवें 50 8 दिन
छटवें 50 10 दिन
सातवें 50 9 दिन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNbNyM
0 Comment to "फरीदाबाद से रिटायर होकर गाँव लौटा वृद्ध मिला संक्रमित, गुरुग्राम से लौटा कारोबारी भी पॉजिटिव"
Post a Comment