जिले में खुले 22 फीवर क्लिनिक, 16 पॉजिटिव यहीं से सामने आए

कोरोना पर काबू पाने में फीवर क्लिनिक से फायदा मिल रहा है। जिला प्रशासन ने अब यहां पर इंतजाम भी जुटाए हैं। यहां जून के 21 दिन 16 मरीज सामने आ चुके हैं। जिले में 22 फीवर क्लिनिक खोले गए हैं।
लोगों में प्रचार किया जा रहा है कि किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की दिक्कत हो तो तत्काल फीवर क्लिनिक पहुंचें। संभागायुक्त आनंद शर्मा ने भी जिले के फीवर क्लीनिक से मिले रिजल्ट की सराहना की है।
किस क्लिनिक पर कितने पॉजिटिव मिले
जिला अस्पताल 6
मेडिकल कॉलेज 2
टीआईटी रोड 1
जावरा 6
ताल 1
ये हैं फीवर क्लिनिक
जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, टीआईटी रोड, दिलीप नगर, बाजना, रावटी, पिपलौदा, आलोट, खारवाकलां, ताल, बरखेड़ा कलां, जावरा, रिंगनोद, ढोढर, बर्डियागोयल, बांगरोद, बिलपांक, बिरमावल, नामली, सैलाना, शिवगढ़, सरवन।
1461 मरीज पहुंचे फीवर क्लिनिक, 293 के लिए सैंपल
22 फीवर क्लिनिक पर 21 दिन में 1461 मरीज इलाज करवाने पहुंचे। इसमें 293 मरीजों का सैंपल लिया गया। इसमें सांस लेने में दिक्कत होने के 123, हॉटस्पाट, रेड जोन की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ सर्दी, खांसी, बुखार के 57, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 18, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 41 के साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे 54 कर्मचारी-अधिकारी शामिल हैं।
11 से 50 साल तक के ज्यादा, 60 के ऊपर के कम
डीपीएम डॉ. अजहर अली बताते हैं कि फीवर क्लिनिक पर सबसे ज्यादा 11 से 50 साल तक के 1016 मरीज पहुंचे। इसमें 645 पुरुष और 371 महिलाएं हैं। सबसे कम 60 साल से ऊपर के 47 मरीज ही आए। इसमें 30 पुरुष व 17 महिलाएं हैं। 10 साल तक के 206 बच्चे आए, जिसमें 115 लड़के और 91 लड़कियां हैं। 51 से 60 साल तक के 133 पुरुष और 59 महिलाएं क्लिनिक पहुंचीं।
ये सुविधा है फीवर क्लिनिक में
- फीवर क्लिनिक सुबह 8 से दोपहर 2 व अपराह्न 4 से शाम 7 तक खुल रहे हैं।
- यहां डॉक्टर के साथ नर्स और पैरामेडिकल का पूरा स्टाफ लगाया गया है।
- यहां मलेरिया की भी जांच की जा रही है
- सर्दी, खांसी, बुखार के सामान्य मरीज को इलाज दिया जा रहा है
- मरीज की गंभीर स्थिति पर कोरोना के सैंपल देने जिला अस्पताल भेजा जा रहा है
52 हजार घरों का हुआ सर्वे, ढाई लाख से ज्यादा लोगों से मिले
शहर में 52 हजार घरों का सर्वे हो गया है। 2,61,520 लोगों से मिले। 255 लोगों के सैंपल लिए, इसमें से दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नोडल अधिकारी लोकेश वैष्णव बताते हैं कि 8 हजार घरों का सर्वे और बाकी है। इसके बाद शहर के सभी कंटेनमेंट एरिया और आसपास के बफर जोन का फिर से सर्वे होगा।
मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा तो एक दिन के लिए दुकान होगी सील
प्रशासन ने तय किया है कि दुकान पर मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाया गया तो एक दिन के लिए दुकान सील की जाएगी। तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया मास्क नहीं लगाने वालों पर रोज कार्रवाई की जा रही है।
मंदसौर-नीमच के मरीजों का यहां इलाज करें
संभागायुक्त आनंद शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कॉलेज में मंदसौर-नीमच के मरीजों को भी इलाज दिया जा सकता है। इसके पहले यहां की व्यवस्थाओं का प्रशासन खुद जायजा ले ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके।
फीवर क्लिनिक का और प्रचार किया जाएगा
सर्वे में घर-घर फीवर क्लिनिक के बारे में बताया है। अनाउंसमेंट भी करवाया जाएगा ताकि लोग फीवर क्लिनिक आए और कोरोना के लक्षण होने पर उनका सैंपल लिया जा सके। जो मरीज जितनी जल्दी फीवर क्लिनिक पहुंचेगा उसका उतना जल्दी इलाज हो सकेगा।
डॉ. प्रभाकर ननावरे, सीएमएचओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37NeMCE
0 Comment to "जिले में खुले 22 फीवर क्लिनिक, 16 पॉजिटिव यहीं से सामने आए"
Post a Comment