सोमवार से खुलेगा भँवरताल, बाकी के पार्कों को भी खोलने की तैयारी, डुमना नेचर पर अभी निर्णय नहीं

लम्बे समय बाद अब भँवरताल उद्यान को खोलने का निर्णय िलया गया है। सोमवार से पार्क अपने निर्धारित समय पर सुबह और शाम खोला जाएगा। खोलने के पहले शुक्रवार से ही पूरे पार्क का सेनिटाइजेशन कराया गया और साफ-सफाई पर ध्यान िदया गया। इसके साथ ही बाकी पार्क भी खोले जाएँगे। वहीं डुमना नेचर रिजर्व को खोलने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक तो यह शहर से दूर है और बहुत बड़ा है, जिससे वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना कठिन होगा इसलिए उस पर अभी खामोशी है। भँवरताल उद्यान में शुक्रवार की सुबह से ही सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा िदया गया था। पहले तो वहाँ बने स्मारक, भवनों और गैलरियों की धुलाई कराई गई और उसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से पूरे पार्क को सेनिटाइज िकया गया। उद्यान अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया िक अभी दो दिनों तक सफाई और सेनिटाइजेशन का कार्य होगा, उसके बाद सोमवार की सुबह से पार्क को खोल दिया जाएगा। यहाँ सोशल िडस्टेंसिंग का पालन करना होगा, जिसके िलए कर्मचारी सभी पर नजर रखेंगे, मास्क अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही गुलौआ, बाजनामठ और मनमोहन नगर पार्कों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है।पी-2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Whirlpool will open from Monday, preparations to open the remaining parks as well, Dumna Nature is yet to be decided


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30docpu

Share this

0 Comment to "सोमवार से खुलेगा भँवरताल, बाकी के पार्कों को भी खोलने की तैयारी, डुमना नेचर पर अभी निर्णय नहीं"

Post a Comment