स्थाई वारंटी गिरफ्तार, अवैध रेत के ट्रैक्टर जब्त

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिले में स्थाई वारंटी और अवैध रेत की धड़पकड़ की जा रही है। जिसको लेकर जिले में अलग-अलग थाना पुलिस ने स्थाई वारंटी और अवैध रेत के चल रहे ट्रैक्टरों को पकड़ा है।
जतारा थाना पुलिस ने 8 स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार किया है। जिनमें जगदीश सुपौल, भग्गू लोधी, सुरेश लोधी, सूरज यादव, तुलसीदास चढ़ार, मुन्ना रजक, मोती, खलीफा ढीमर को गिरफ्तार किया है। पलेरा थाना पुलिस ने मोहन आदिवासी, सीताराम ढीमर को गिरफ्तार किया है। देहात थाना पुलिस ने लक्ष्मण सौर, मुकेश चढ़ार को पकड़ा है। बुडेरा थाना पुलिस ने सुनीता पत्नी धर्मेंद्र बंशकार को गिरफ्तार किया गया।
बल्देवगढ़ थाना पुलिस ने जगदीश ढीमर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने रनी अहिरवार को गिरफ्तार किया है। बम्होरी कलां थाना पुलिस ने राजेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए चंदेरा थाना पुलिस ने दो डंपर, सात ट्रैक्टर जब्त किए है। बल्देवगढ़ थाना पुलिस ने एक डंपर, दो ट्रैक्टर, जतारा थाना एक ट्रैक्टर, मोहनगढ़ थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर, यातायात पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Permanent warranty arrested, illegal sand tractor confiscated


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BDrY0V

Share this

0 Comment to "स्थाई वारंटी गिरफ्तार, अवैध रेत के ट्रैक्टर जब्त"

Post a Comment