दुकानें खोली तो पुलिस ने बंद करवाई, नाराज व्यापारी कलेक्टाेरेट पहुंचे, जारी हुए नए आदेश

राज्य शासन ने देवास नगर निगम क्षेत्र में बाजार की आधी-आधी दुकानें बारी-बारी से खाेलने की गाइडलाइन जारी की थी लेकिन काैन सी दुकानें कब खुलेंगी और कब बंद रहेंगी, इसकी व्यवस्था का अादेश जिला प्रशासन से जारी नहीं हाेने के कारण साेमवार काे गफलत रही। सभी व्यापारियाें ने दुकानें खाेल ली ताे पुलिस ने बंद करवाई।

इससे नाराज व्यापारी कलेक्टाेरेट भी पहुंच गए और कलेक्टर डाॅ. श्रीकांत पांडेय काे स्थिति स्पष्ट नहीं हाेने से व्यापारियाें की फजीहत और अपमान हाेने की बात कही। दाेपहर में कलेक्टर डाॅ. पांडेय ने आदेश जारी किया, जिसमें शहर के बाजाराें काे वर्गीकरण किया। इसमें बताया कि काैन सा बाजार किस दिन खुलेगा और किस दिन बंद रहेगा। जाे अाधी दुकानें साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे चालू रहेंगी वे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार काे बंद रहेंगी। उसी तरह जाे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार काे खुलेंगी वे साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे बंद रहेंगी। रविवार काे बाजार बंद रहेगा। स्टैंड अलोन, मोहल्ले की दुकानें और बाजार में स्थित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें राेजाना खुल सकेंगी। देवास स्थित थोक सब्जी मंडी भी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक चालू रहेगी। कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकिन दुकानें 7 बजे ही बंद करनी हाेंगी

देवास जिले में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी गतिविधियां रात9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। रात्रकालीन कर्फ्यू रात 9 बजे से चालू हाेगा लेकिन दुकानें 7 बजे ही बंद करनी हाेगी। दुकानें सुबह 9 बजे खाेली जा सकेंगी।

इंदाैर व उज्जैन से आने-जाने के लिए लगेगा पास

एक जिले से दूसरे जिले में अपने व्यक्तिगत वाहन से आने-जाने के लिए ईपास की व्यवस्था काे समाप्त किया गया था लेकिन जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इंदौर तथा उज्जैन से आने-जाने के लिए पास की आवश्यकता पूर्ववत रहेगी।

साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे खुलेंगे

एबी रोड (मक्सी बायपास चौराहे से रसूलपुर बायपास चौराहे तक शहर भीतर सड़क की दोनों ओर की दुकानें), स्टेशन राेड (लालगेट से बीएनपी गेट तक गजरागियर होते हुए), उज्जैन रोड (अम्बेडकर चौराहे से इटावा होते हुए नागूखेड़ी बायपास तक), शुक्रवारिया हाट, ईदगाह, सुतार बाखल, सरदार पटेल मार्ग, भगत सिंह मार्ग, गोया, कैलादेवी मार्ग (कैलादेवी चौराहे से चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग तक)।

मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को खुलेंगे

एमजी रोड (सयाजी द्वार से जनता बैंक तिराहे तथा सड़क की दोनों ओर की दुकानें), जवाहर चौक (जनता बैंक से एबी रोड बस स्टैंड तक और जवाहर चौक क्षेत्र की दुकानें), सुपर मार्केट, तुकोगंज, नयापुरा, नाहर दरवाजा, कवि कलिदास मार्ग, विजया रोड, शालिनी रोड, चूड़ी बाखल, जयप्रकाश मार्ग (पीठा रोड), चंद्रशेखर आजाद मार्ग, मछली मार्केट मीठा तालाब।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर के लाेग 67 दिन बाद बेफिक्र हाेकर घराें से बाहर निकले। सड़काें पर राैनक लाैट आई। एबी राेड पर पहले जैसा ट्रैफिक नजर आया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MlHeC0

Share this

0 Comment to "दुकानें खोली तो पुलिस ने बंद करवाई, नाराज व्यापारी कलेक्टाेरेट पहुंचे, जारी हुए नए आदेश"

Post a Comment