बिना मास्क लगाए अस्पताल से लौटे ग्रामीण ने भरा जुर्माना, सीएसपी ने 100 रुपए खुद से दिए

टोटल लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को शहर में केवल मुख्य इलाकों में ही प्रशासन की सख्त निगरानी रही। जबकि मोहल्लों और वार्डों में लोगों की चहल-पहल नजर आई। बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों कार्रवाई करने के लिए कुछ जगहों चेकिंग पाइंट बनाए गए थे।

इस दौरान ज्यादातर वाहन सवार लोग मेडिकल से दवा लाने या फिर अस्पतालों में अपने परिचित या रिश्तेदार को देखने के लिए जाने हवाला देते नजर आए। कई लोगों को सबक सिखाने के लिए उठक-बैठक भी लगवाई गई। बिना मास्क पहनकर घूमने वालों की रसीद काटकर उन्हें स्वयं के लिए मास्क खरीदने और अन्य जरूरतमंदों को मास्क वितरित करवाने की कार्रवाई भी की गई।

चेकिंग के दौरान एक ग्रामीण व्यक्ति का 100 रुपए का चालान काट दिया गया था, लेकिन बाद में सीएसपी को पता चला कि ग्रामीण व्यक्ति अस्पताल से मरीज को देखकर वापस लौट रहा था तो उन्होंने उसे स्वयं की जेब से 100 रुपए वापस लौटा दिए। वहीं एक युवक को सड़क पर थूकते हुए पकड़ा। बाल्टी में पानी देकर उससे उस जगह को साफ कराया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30OANht

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बिना मास्क लगाए अस्पताल से लौटे ग्रामीण ने भरा जुर्माना, सीएसपी ने 100 रुपए खुद से दिए"

Post a Comment